खुशखबरी . गंदे पानी को आधे घंटे में शुद्ध कर करायेगा उपलब्ध
Advertisement
जल संकट को दूर करेगा जलदूत
खुशखबरी . गंदे पानी को आधे घंटे में शुद्ध कर करायेगा उपलब्ध जिले में पेयजल की किल्लत को मोबाइल जल दूत के माध्यम से दूर करने की कोशिश की जायेगी. गंदे पानी को मोबाइल जल दूत के माध्यम से शुद्ध कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जायेगा. पीएचइडी, पटना द्वारा विभाग के बिहारशरीफ कार्यालय को एक […]
जिले में पेयजल की किल्लत को मोबाइल जल दूत के माध्यम से दूर करने की कोशिश की जायेगी. गंदे पानी को मोबाइल जल दूत के माध्यम से शुद्ध कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जायेगा. पीएचइडी, पटना द्वारा विभाग के बिहारशरीफ कार्यालय को एक मोबाइल जल दूत उपलब्ध कराया गया है.
बिहारशरीफ : शुद्ध पेयजल की किल्लत से जूझ रहे लोगों को अब मोबाइल जल दूत शुद्ध पेयजल मुहैया करायेगा. जिस क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की जरूरत होगी, उसके आसपास के तालाब व गड्ढों का गंदा पानी साफ मिनटों में शुद्ध कर मोबाइल जल दूत उपलब्ध करा देगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना द्वारा जिले को एक मोबाइल जल दूत उपलब्ध कराया गया है. मंगलवार को डीएम डा. त्यागराजन ने इस मोबाइल जल दूत का समाहरणालय परिसर में निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने इस मोबाइल जलदूत को जरूरतमंद लोगों को तत्काल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में मददगार बताया है.
क्या है मोबाइल जल दूत : मोबाइल जल दूत मालवाहक ऑटो पर सेट किया हुआ वाटर प्यूरीफायर मशीन है. इसके जरिये किसी भी इलाके के गंदा व दूषित ग्राउंड वाटर को शुद्ध किया जाता है. आहर-पोखर, तालाब के दूषित पानी को एक बार में 500 लीटर पानी को आधे घंटे के अंदर पूरी तरह से बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त कर उसे पीने के लायक बना देता है. मोबाइल जलदूत में वैन में पानी को शुद्ध बनाने के लिए मंेबरिन टेक्नोलॉजी लगी हुई है. यह टेक्नोलॉजी गंदे पानी को साफ करने के साथ ही हानिकारक बैक्टीरिया को भी तत्काल समाप्त कर देता है.
यह शुद्ध पानी कई दिनों तक रहता है पीने योग्य : मोबाइल जल दूत द्वारा शोधित पानी कई दिनों तक पीने योग्य रहता है. इसके संचालन में बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. जिस इलाके में दूषित पानी उपलब्ध है, वहां इस मोबाइल जलदूत की मदद से उसे शुद्ध कर लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. इस पानी के कई दिनों तक पीने योग्य रहने से दूषित पेयजल वाले इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
मथुरिया मोहल्ले में आज होगा ट्रायल : बिहारशरीफ को मोबाइल जल दूत उपलबध हो जाने के बाद इसका पहला ट्रायल स्थानीय मथुरिया मोहल्ले में किया जायेगा.
मथुरिया मोहल्ला निवासी व वार्ड पार्षद पप्पू यादव के घर के पास लगे समरसेबल से खारा पानी निकलता है. पीएचइडी मोबाइल जलदूत के माध्यम से उस खारे पानी को शुद्ध कर उसे पीने लायक बनायेगा.
मोबाइल जल दूत में है एक बार में पांच सौ लीटर पानी को शुद्ध करने की क्षमता
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना ने बिहारशरीफ को उपलब्ध कराया मोबाइल जल दूत
डीएम डाॅ. त्याग राजन ने मोबाइल जल दूत का किया निरीक्षण, मथुरिया मोहल्ले में होगी टेस्टिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement