हिलसा (नालंदा) : पूरे राज्य में इस भीषण गरमी के कारण इलाके में उत्पन्न हो रही अगलगी एवं पेयजल की समस्या को स्थानीय विधायक शक्ति सिंह यादव ने गंभीरता से लेते हुए अग्नि पीडि़तों को हर संभव सरकारी लाभ दिये जाने एवं पेयजल संकट को दूर करने में पदाधिकारियों को मुस्तैद होकर जिम्मेवारी पूर्वक कार्य […]
हिलसा (नालंदा) : पूरे राज्य में इस भीषण गरमी के कारण इलाके में उत्पन्न हो रही अगलगी एवं पेयजल की समस्या को स्थानीय विधायक शक्ति सिंह यादव ने गंभीरता से लेते हुए अग्नि पीडि़तों को हर संभव सरकारी लाभ दिये जाने एवं पेयजल संकट को दूर करने में पदाधिकारियों को मुस्तैद होकर जिम्मेवारी पूर्वक कार्य करने का अनुरोध किया.
मंगलवार को अपने आवास पर विधायक शक्ति सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस भीषण गरमी के कारण पूरे राज्य में आगजनी की घटना एवं पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर है.
सरकार ने अगलगी व पेयजल की समस्या से निबटने के लिए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि अगर किसी भी इलाके में अगलगी की घटना होती है और उससे जान-माल की क्षति पहुंचती है तो स्थानीय पदाधिकारी मुस्तैद होकर घटना का मूल्यांकन कर पीडि़त परिवार को उचित सरकारी लाभ दिये जाने का काम करें.
इसी प्रकार क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल की समस्या पर विधायक ने कहा कि सरकार के दिशाझ्रनिर्देश पर स्थानीय संबंधित विभाग को खराब पड़े चापाकलों को एक सप्ताह के अंदर मरम्मती करने का दूरभाष के माध्यम से कहा एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी अनुरोध किया कि इलाके में पेयजल की आपूर्ति में कमी न हो इसके लिए विभाग के पदाधिकारी तत्पर रहे.
उन्होंने कहा कि अगलगी कांड व पेयजल की समस्या दूर करने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें नहीं तो लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई होना तय है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी ग्रामीण या शहरी इलाके से पेयजल संकट की शिकायत आयी तो उसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल निदान करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व किये गये वादे में सरकार सातों निश्चयों को पूरा करने का प्रयास कर रही है,
जो बिहार की जनता के सामने आने लगा है. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय में बिहार में पूर्ण शराब बंदी, हर गांव में बिजली, गांवझ्रगांव तक पक्की सड़क का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है एवं घरझ्रघर में नल द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंदी का असर काफी खुशनुमा दिख रहा है. शराब बंदी के बाद बिहार में आपराधिक घटना, सड़क दुर्घटना में काफी कमी आयी है. बिहार की जनता को निर्भय व अमन चैन की राहत मिलने लगी है.