बिहारशरीफ : बिंद प्रखंड में चतुर्थ चरण में मतदान को लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है. जिला परिषद, 24, बिंद से प्रत्याशी विपिन कुमार उर्फ विपिन चौधरी द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के उतरथु, धरमपुर, मुश्तीपुर, राजोपुर, मदनचक, बिंद आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे गये.
Advertisement
जिप प्रत्याशी विपिन ने कई गांवों में किया दौरा
बिहारशरीफ : बिंद प्रखंड में चतुर्थ चरण में मतदान को लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है. जिला परिषद, 24, बिंद से प्रत्याशी विपिन कुमार उर्फ विपिन चौधरी द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के उतरथु, धरमपुर, मुश्तीपुर, राजोपुर, मदनचक, बिंद आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे गये. उन्होंने […]
उन्होंने इस दौरान मतदाताओं से आग्रह किया कि छात्रों-नौजवानों, किसानों तथा कमजोर वर्गों के तेजी से विकास के लिए वे दृढ़ संकल्पित है. विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ससमय लोगों को दिलाना उनका मुख्य मकसद है. उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि न तो अब यह प्रखंड उपेक्षित रहेगा और न यहां की आम जनता को अपेक्षित होना पड़ेगा.
यदि उन्हें आम मतदाताओं का सहयोग प्राप्त हुआ तो प्रखंड क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के उत्थान में कोई कोर-कसर नहीं रहेगा. इस मौके पर राजेश कुमार, उपेन्द्र राऊत, पुटुश कुमार, संजीव कुमार, मंझल पासवान, लखेन्द्र केवट, उपेन्द्र नारायण मिश्रा, प्रमोद कुमार, भीम राऊत, रिंकु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement