पंचायत चुनाव. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण, सख्त सुरक्षा
Advertisement
बरबीघा में 60 प्रतिशत डाले गये वोट
पंचायत चुनाव. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण, सख्त सुरक्षा छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न बरबीघा : प्रथम चरण के तहत बरबीघा प्रखंड में हुआ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर प्रखंड के सभी 132 बूथों पर भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो गया. लगभग 60 प्रतिशत मतदान का […]
छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
बरबीघा : प्रथम चरण के तहत बरबीघा प्रखंड में हुआ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर प्रखंड के सभी 132 बूथों पर भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो गया. लगभग 60 प्रतिशत मतदान का आकलन किया जा रहा है. मतदान प्रतिशत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
कुटौत, केवटी, पुनेसरा, फेदाली बिगहा में घटी छिटपुट घटना :
कुटौत, केवटी, पुनेसरा, फेदाली बिगहा में तनाव और मारपीट की घटना घटी, कुटौत पंचायत के निवर्तमान मुखिया बॉबी देवी के जेठ रामानुज सिंह के साथ अहियापुर में बाद-विवाद की घटना घटी. इसके कुछ समय के बाद मुखिया प्रत्याशी मृत्युंज सिंह के साथ हाथापायी की घटना घटी. मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
केवटी मध्य विद्यालय बूथ पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को खदेड़ा तथा रोड़ेबाजी की. इस घटना को स्वयं डीएम एवं एसपी ने पहुंच कर
सुलझाया.वहीं एक अन्य घटना में पुनेसरा में गुप्त मतदान केंद्र के भीतर एक महिला का मतपत्र लेकर वोट डालने के आरोप में विवाद उत्पन्न हो गया. इसमें दोनों पक्ष में मारपीट की घटना घटी, जिसमें चंदन घायल हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम, सुबोध कुमार एवं एसडीपीओ ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
फेदाली बिगहा गांव स्थित बूथ पर पड़ोसी गांव नागडीह के कुछ ग्रामीणों का मतदान केंद्र था. मतदाताओं को फेदाली बिगहा गांव के लोग रोकने का काम किया. इसमें विवाद हुआ. मौके पर प्रशासन ने स्थिति को संभाल और मतदान से वंचित हो रहे मतदाताओं ने वोट डाला.
डीएम ने महत्वपूर्ण बूथों का लिया जायजा :
डीएम ने बरबीघा प्रखंड के दो महत्वपूर्ण केंद्र आदर्श बूथ तोयगढ़ और वेबकास्टिंग युक्त बभन बिगहा का जायजा लिया. इस क्रम में डीएम ने पीठासीन पदाधिकारी को परिचय पत्र नहीं टांगने के आरोप में फटकारा तथा मतदान कर्मी संख्या तीन को वोट डालने वाले मतदाताओं के हाथों में निशान नहीं लगाने के सवाल पर फटकार लगायी.
सघन गश्ती में लगे रहे जिला के आलाधिकारी :
एक तरफ गरमी, दूसरी तरफ पछुआ हवा, फिर भी चुनावी ड्यूटी को मुस्तैदी से पूरा करने के लिए जिला के आलाधिकारी डीएम, एसपी, एसडीएम, डीडीसी, एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओ सहित तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी डटे रहे.
एसकेआर कॉलेज को बनाया गया वज्रगृह :
पंचायत चुनाव के मतपेटियों को सुरक्षित संरक्षित करने के लि प्रशासन ने एसकेआर कॉलेज के एक कमरे को वज्रगृह बनाया है. यहां सभी मतपेटियों को सुरक्षित रखा गया है. इसकी सुरक्षा में दो मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल को लगाया गया हे.
50 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट: शेखपुरा. जिले के बरबीघा प्रखंड में पंचायती राज दिवस मनाते हुए 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. प्रखंड में कुल 60967 मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. जिसमें 32751 पुरुष और 28216 महिला मतदाता शामिल थी. मतदान के लिए निर्धारित समय अपराह्न पांच बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई थी.
प्रखंड के रमजानपुर मतदान केंद्र पर सबसे ज्यादा मतदान होने का समाचार मिला है. तेज गरमी और पछुआ हवा के डर से मतदाता देर कर घर से मतदान करने निकले. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के किसी भी मतदान केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. जिले की महिला अधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर लगाया गया था. टेलीफोन नंबर 06341 225110 पर मतदान के एक दिन पूर्व से 24 घंटा चालू रखा जा रहा है. यह व्यवस्था मतदान के अगले चरण में जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement