बिहारशरीफ : कुंडलपुर महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार की सुबह नवग्रह शांति जिनालय में भगवंतों का अभिषेक किया गया. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की 13 फुट उत्तुंग पद्मासन प्रतिमा का महा मस्तकाभिषेक किया गया. भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर समिति के मंत्री विजय कुमार ने इस मौके पर बताया कि इस अवसर पर समीपवर्ती क्षेत्र के बच्चों के लिए निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस मौके पर लगाये गये स्टॉलों पर लोगों ने खादी ग्रामोद्योग, जैविक खाद, कृषि उपकरणों के साथ-साथ पर्यटन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. शाम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में ऐश्वर्या निगम के साथ-साथ पटना तथा जिले के कलाकारों के द्वारा भगवान महावीर के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.