23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती

इलाज कराना हुआ आसान,इन चिकित्सकों को मिला सेवा अवधि विस्तार चिकित्सकों ने संभाली कमान बिहारशरीफ : जिले के 14 अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. जिससे इलाज कराना हुआ आसान. इन संविदा चिकित्सकों का सरकार की ओर से सेवा विस्तार मिला है. सेवा विस्तार किये गये चिकित्सकों की कार्य अवधि अगले एक साल […]

इलाज कराना हुआ आसान,इन चिकित्सकों को मिला सेवा अवधि विस्तार

चिकित्सकों ने संभाली कमान
बिहारशरीफ : जिले के 14 अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. जिससे इलाज कराना हुआ आसान. इन संविदा चिकित्सकों का सरकार की ओर से सेवा विस्तार मिला है. सेवा विस्तार किये गये चिकित्सकों की कार्य अवधि अगले एक साल के लिए होगी. सेवा विस्तार मिलने वाले चिकित्सकों ने अपने-अपने पदस्थापित अस्पतालों में अपनी-अपनी कमान संभाल ली है. लिहाजा इन अस्पतालों में चिकित्सा सेवा मिलनी शुरू हो गयी है.
ये सभी चिकित्सक पशुपालन विभाग के हैं.सेवा विस्तार होने से जिले के चौदह अस्पतालों के अंतर्गत पशुपालकों को काफी राहत मिली है. क्योंकि सेवा अवधि खत्म होने से करीब दो महीने तक पशुपालकों को बीमार पशुओं को चिकित्सा कराने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. लेकिन अब पशुपालकों को अपने पशुओं को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी.
नौ प्रखंडों में बीएचओ हुए तैनात
जिले के नौ प्रखंडों में बीएचओ (प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी)की तैनाती की गयी है. इन सभी बीएचओ को सरकार व राज्य पशुपालन विभाग की ओर से एक साल का अवधि विस्तार का लाभ दिया गया है. संविदा का समय समाप्त होने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी ने राज्य पशुपालन विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचना दी थी. इसके बाद सरकार के निर्णय के आलोक में राज्य पशुपालन विभाग ने इन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारियों की सेवा अवधि विस्तार पर मुहर लगा दी.
इन प्रखंडों में बीएचओ ने संभाली कमान
बीएचओ के नाम प्रखंड
डाॅ अंजनी कुमार सिन्हा- बिहारशरीफ
डाॅ ज्योति कुमारी— अस्थावां
डाॅ निक्कू महेन्द्र- सरमेरा
डाॅ अरुण कुमार डे- नूरसराय
डाॅ संजीव कुमार- हरनौत
डाॅ अमित कुमार-रहुई
डाॅ पम्मी कुमारी- हिलसा
डाॅ मिथिलेश कुमार-गिरियक
डाॅ प्रभात कुमार- चंडी
इन अस्पतालों में टीभीओ हुए तैनात
डॉक्टर के नाम- अस्पताल के नाम
डाॅ शैलेन्द्र कुमार-बिन्द
डाॅ कविता ए रावत- बेलछी
डाॅ प्रेमलता कुमारी-बकौर
डाॅ राजेश कुमार-नीरपुर(सिलाव)
डाॅ किशोर कुणाल- नानंद
क्या कहते हैं अधिकारी
सेवा अवधि विस्तार मिलने वाले प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी व भ्रमणशील पशु चिकित्सकों ने अस्पतालों में योगदान देकर पशुओं का इलाज करना शुरू कर दिया है.
इन चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि अपने कार्यों के प्रति बराबर सजग रहकर पशुओं को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएं.साथ ही पशुपालकों को पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभांवित कराते रहें.
डाॅ कामदेव प्रसाद,जिला पशुपालन पदाधिकारी,नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें