एकंगरसराय : पूर्ण नशाबंदी के बाद भी शराब का सेवन करने से लोग बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों में आम जनता से लेकर सरकारी कर्मी भी शामिल है. शुक्रवार की रात में शराब पीते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें तीन सरकारी कर्मचारी शामिल है. तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एकंगरसराय बाजार के एक होटल में पांच लोग बैठकर शराब पी रहे है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह,जीपीएस अमर पासवान,चौकीदार शैलेंद्र गिरि,डीलर निरंजन कुमार व होटल के मालिक शामिल है. उन्होंने बताया कि नये कानून के तहत कार्रवाई करते हुए पांचों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास एक बोतल भी बरामद किया गया है जिससे वे लोग पी रहे थे. इधर जिला प्रशासन का कहना है कि उक्त सरकारी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. शराब सेवन करने वालों के कठोर कानून कार्रवाई करने का प्रावधान है.