23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां विंध्यवासिनी प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा कल

अस्थावां : बिंद प्रखंड के बिंद गांव में नवनिर्मित मंदिर में विंध्यवासिनी मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आठ अप्रैल को की जाएगी. इस समारोह को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. मंदिर निर्माण में 40 लाख की लागत आयी है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि पुराने […]

अस्थावां : बिंद प्रखंड के बिंद गांव में नवनिर्मित मंदिर में विंध्यवासिनी मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आठ अप्रैल को की जाएगी. इस समारोह को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. मंदिर निर्माण में 40 लाख की लागत आयी है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि पुराने दुर्गास्थान में इस मंदिर का निर्माण किया गया है.मां विंध्यवासिनी की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए मूर्ति को मंगायी गयी है.

यह सफेद मार्बल से निर्मित है.जिसकी कीमत 2.25 लाख है.ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को भव्य व आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है.उन्होंने बतायाकि आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चलेगा.आठ अप्रैल को महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी.अयोध्या के प्रसिध्दसंत मुक्तानंद इस दौरान भागवत कथा की जायेगी.समारोह के अंतिम दिन भव्य जागरण का भी आयोजन किया जायेगा.जागरण में मशहूर गायिका ‘देवी’ तथा पूजा छावड़ा आयेंगे.दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें