31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. ग्रामीणों ने जाम की सड़क, अवैध ढंग से बालू खनन कर जा रहा था

ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लोहंडा बाजार के पास मुख्य मार्ग पर रख हिलसा-फतुहा सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग को घंटों जाम कर आगजनी- प्रदर्शन किया. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव के पास पथ पर घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा […]

ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लोहंडा बाजार के पास मुख्य मार्ग पर रख हिलसा-फतुहा सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग को घंटों जाम कर आगजनी- प्रदर्शन किया. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव के पास पथ पर घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा गांव निवासी रामबली यादव के पुत्र अनिल यादव (32 वर्ष) बुधवार की सुबह गांव से उत्तर पथ पर शौच क्रिया के लिए बैठा हुआ था कि लोकाइन नदी से अवैध ढंग से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर से ला रहा था. जहां नशे में धुत चालक ने शौच क्रिया पर बैठे उक्त युवक को ट्रैक्टर से कुचल डाला, जहां युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो पायी.
चालक के िखलाफ मामला दर्ज
हिलसा : अवैध ढंग से बालू का उठाव कर ले जा रहा एक ट्रैक्टर चालक ने शौच क्रिया पर बैठे एक युवक को कुचल डाला, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लोहंडा बाजार के पास मुख्य मार्ग पर रख हिलसा-फतुहा सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग को घंटों जाम कर आगजनी- प्रदर्शन किया.
घटना हिलसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव के पास पथ पर घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा गांव निवासी रामबली यादव के पुत्र अनिल यादव (32 वर्ष) बुधवार की सुबह गांव से उत्तर पथ पर शौच क्रिया के लिए बैठा हुआ था कि लोकाइन नदी से अवैध ढंग से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर से ला रहा था.
जहां नशे में धुत चालक ने शौच क्रिया पर बैठे उक्त युवक को ट्रैक्टर से कुचल डाला, जहां युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो पायी. घटना के बाद चालक फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने जब्त कर लिया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लोहंडा बाजार मुख्य मार्ग पर रखकर हिलसा-फतुहा मार्ग तकरीबन पांच घंटे एवं हटिया इस्लामपुर ट्रेन को दो घंटे तक परिचालन को बाधित कर सड़क पर टायर जला कर आगजनी किया एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों द्वारा मृतक परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा तथा विधायक के आने की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों द्वारा आने-जाने कई बाइक चालकों के साथ मारपीट भी किया गया एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया, परंतु सड़क जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल के पांच थाना के भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे हुए थे. जिससे वाहनों को क्षतिग्रस्त करने से रोका गया. जाम स्थल पर कैंप कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, डीएसपी प्रवेंद्र भारती, बीडीओ डॉ. अजय कुमार, थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह द्वारा प्रदर्शनकारियों को लाख समझाने के बावजूद भी अपनी मांगों पर अडिग रहे वहीं मृतक परिजन के साथ वार्ता कर रहे पदाधिकारियों से कुछ उपद्रवियों ने हाथापाई करने का प्रयास किया तो प्रशासन ने भी अपना तेवर दिखाते हुए भीड़ को तिर-बितर करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया.
बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर सड़क मार्ग को जाम से मुक्त कराया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में लोहंडा हॉल्ट पर फंसे हटिया इस्लामपुर ट्रेन को इस्लामपुर के लिए रवाना किया गया. वहीं बीडीओ द्वारा मृतक के परिवार को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया दिया गया. करीब पांच घंटे के जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहन पर सवार यात्रियों ने किसी तरह पैदल व ऑटो का सहारा ले अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.
जाम में आम लोग के साथ-साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी भी घंटों समय तक फंसी रही. इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी मनोरमा देवी अपने पांच पुत्री व एक पुत्र के साथ पति के शव के साथ लिपट कर यह कहते हुए दहाड़ मार रही थी कि अब केकरा सहारे जिअवैई हो रजवा,पांच गो बेटिया के कौन निभैइतै हो रजवा,
हमनियो के साथे लगा ले हो रजवा कह कर बेहोश हो जाती थी. आसपास की महिलाएं ढ़ांढ़स बंधाने में जुटी थी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें