बिहारशरीफ : शराब के शौकीनों के लिए बस 24 घंटे ही शेष बचे हैं. उक्त घंटे बाद देशी शराब मिलना तो बंद हो जायेगा. इसके साथ ही विदेशी शराब की प्राईवेट दुकानें भी बंद हो जायेंगी. इन दुकानों के बंद होने के बाद देशी शराब की बिक्री बंद हो जायेगी. वही विदेशी शराब के लिए भी मशक्त करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि सरकारी स्तर पर अंग्रेजी शराब की बिक्री होना है.
कैसे और कहां से होगा इसकी प्रक्रिया अभी जारी है. एक अप्रैल से जिले में देशी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लग जायेगा. देशी शराब को प्रतिबंधित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. 31 मार्च को जिले में जब्तीकरण अभियान चलायी जायेगी. जब्तीकरण के लिए 50 टीम का गठन किया गया है. सभी टीम में अधिकारियों को लगाया गया है.
मंगलवार को हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी देशी, विदेशी व कम्पोजिट शराब की दुकाने एक अप्रैल से बंद हो जायेेगी. इन दुकानों की देशी शराब को वहीं पर नष्ट कर दिया जायेगा.