बिहारशरीफ : नालंदा एसपी कुमार आशीष द्वारा संपत्ति की विवरणी सरकार को दे दी गयी है. दी गयी संपत्ति की विवरणी को होम गृह विभाग (आईपीएस ) के बेवसाईट पर जारी कर दिया गया है. जारी की गयी विवरणी के अनुसार कुमार आशीष के पास नकद एक हजार रुपये है. जमा के नाम पर उसबीआई सेविग में 25 हजार 849 रुपये,एसबीआई एफडी आठ लाख 70 हजाार 756 रुपये. एसबीआई पीपीएफ एक लाख 40 हजार, 867 रुपये की है.
आीसीआइसीआइ सेविंग में 22 हजार 171 रुपये है. इसके साथ ही 37 हजार रुपये म्यूचुअल फंड है. वाहन के नाम पर इनके पास बजाज कंपनी कह डिस्कवर 125 सीसी की है. जो 2005 मॉडल की वाहन हैं. ज्वेलरी में 250 ग्राम का सोना और 500 ग्राम चांदी के आभूषण है. 2015-16 वित्तीय साल में 14 931 रुपये इन्कम टैक्स का पैड किये है. वे 2012 बैंच के आइपीएस अधिकारी है. श्री आशीष पिछले साल अपने दोस्त डॉ.विकास कुमार से डेढ़ लाख रुपये की लोन भी लिये हुए है