बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल की न्यायाधीश रश्मि शिखा ने आरोपित विधायक को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया तथा रिमांड के पूर्व और बाद में मेडिकल जांच कराने का भी आदेश दिया. अधिवक्ता कमलेश कुमार की अरजी को अभिलेख पर रखा गया. पुलिस ने आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव को तीन दिनों की रिमांड पर लेने की अरजी दी थी,
जिसका विरोध करते हुए आरोपित विधायक के अधिवक्ता कमलेश कुमार व सहायक वीरमणि कुमार ने भी अरजी दाखिल की. अरजी पर बहस के दौरान कहा गया है कि आरोपित की राजनीतिक प्रतिष्ठा है तथा वे एक जनप्रतिनिधि हैं, ऐसी स्थिति में राजनीतिक षड्यंत्र की भी आशंका है.
इन आशंकाओं के कारण कोर्ट से यह अपील की कि पुलिस रिमांड के पूर्व और बाद में विधायक की मेडिकल जांच करायी जाये, जो कि सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष हो, ताकि राजनीति से प्रेरित हो गलत व्यवहार करते हुए प्रताड़ित न किया जाये. पूछताछ की सूची पहले सौंपी जाये तथा अधिवक्ता के समक्ष की जाये.