Advertisement
एक करोड़ से अधिक के स्टांपों की बिक्री की संभावना
निबंधन कार्यालय को होगा फायदा बिहारशरीफ : जिले में पंचायत चुनाव का परवान चरम है. पंचायत चुनाव से कई लोगों की चलती आ गयी है. प्रखंड कार्यालय से लेकर कचहरी में इन दिनों मेला लगा है. कचहरी में शपथ पत्रों की बिक्री बढ़ गयी है, वहीं प्रखंड कार्यालय में एनआर कटाने के लिए होड़ मची […]
निबंधन कार्यालय को होगा फायदा
बिहारशरीफ : जिले में पंचायत चुनाव का परवान चरम है. पंचायत चुनाव से कई लोगों की चलती आ गयी है. प्रखंड कार्यालय से लेकर कचहरी में इन दिनों मेला लगा है. कचहरी में शपथ पत्रों की बिक्री बढ़ गयी है, वहीं प्रखंड कार्यालय में एनआर कटाने के लिए होड़ मची है. पंचायत चुनाव को लेकर कचहरी में इन दिनों में मेला लगा है. शपथ पत्रों के लिए वर्किग दिन में भीड़ लगी रहती है. वैसे जिले में दस चरणों में पंचायत चुनाव का नामांकन होना है.
नामांकन में हर प्रत्याशी को शपथ पत्र देना है. चुनाव नामांकन के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व आने की संभावना है. हर दिन दो से लेकर तीन लाख रुपये तक की शपथपत्रों की बिक्री हो रही है. नामांकन के पहले दिन चार लाख 61 हजार के स्टांप बिके. दूसरे दिन दो लाख से अधिक रुपये की. जबकि तीसरे दिन भी दो लाख बीस हजार रुपये के स्टांप खरीदे गये. चुनाव लड़ने वाले लोगों को सहूलियत हो इसके लिए भी निबंधन कार्यालय ने व्यवस्था की है.फैंलिग मशीन से दो काउंटर लगा स्टांप बेचे जा रहे हैं. प्रत्याशियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए जुडिशिल क्षेत्र के लोगों को स्टांपों की व्यवस्था कराया जा रहा है.
बढ़ायी जायेगी मशीनों की संख्या: लोगों को सुविधा के लिए फ्रैंकलिन मशीनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. जिला निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जल्द ही और मशीन आने वाली है.
भीड़ का फायदा उठा रहे गलत लोग:
चुनावी महौल और स्टांपों की बिक्री का फायदा गलत लोग भी उठा रहे है. नकली स्टांपों की भी बिक्री हो रही है. शनिवार को निबंधन कार्यालय द्वारा शनिवार को पांच सौ रुपये के दो नकली स्टांपों की पहचान की है.
पंचायत चुनाव में 48 -52हजार नामांकन की है संंभावना:
त्रिस्तीय पंचायती राज सरकार का गठन करने के लिए छह पदों के लिए चुनाव कराये जा रहे है. जिले में वार्ड सदस्य 3391, पंच पंच के लिए भी 3391, पंचायत समिति के लिए 342 सीट है. इसी प्रकार मुखिया व सरपंच के लिए 249-249 सीट है जबकि जिला परिषद के लिए 34 सीट है. सभी सीटों के मिलान के अनुसार सीटों पर नामांकन होना है. एक सीट के लिए कम से कम पांच से छह लोग भी अगर नामांकन करते है तो 48 से 52 हजार प्रत्याशी मैदान में उतरने वाले है. अभी तक 14 सौ लोग नामांकन करा चुुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement