23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को ले दो गुटों में झड़प

इस्लामपुर : थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव के समीप भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दो महिला सहित दस जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बताया जाता है कि मणिपुर गांव के समीप सोमवार को दो पक्ष क्रमश: महरीगोरैया गांव के शोभी यादव एवं […]

इस्लामपुर : थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव के समीप भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दो महिला सहित दस जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
बताया जाता है कि मणिपुर गांव के समीप सोमवार को दो पक्ष क्रमश: महरीगोरैया गांव के शोभी यादव एवं मणिपुर गांव के सत्यदेव यादव के बीच हिंसक मारपीट में दोनों गुटों के दो महिला समेत दस जख्मी हो गये. हालांकि इस दौरान दो चक्र गोली की आवाज भी सुनी गई. किंतु इसकी पुष्टि पुलिस नहीं किया है.
दोनों गुटों के बीच तनाव कायम है. जख्मी महरोगोरैया गांव के शोभी यादव, शिवजी यादव, जय राम यादव तथा मणिपुर गांव की उमा देवी, रामपरी देवी सहित कवीन्द्र यादव, रंजीत यादव, जीतु यादव, अजीत यादव व जय राम शामिल है. पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामला को शांत कराया, पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें