सिविल सर्जन ने लिया आदर्श नगर का जायजा
बिहारशरीफ : शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आदर्शनगर का दौरा कर चिकेन पॉक्स पीड़ित बच्चों का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित बच्चों को देखा और इलाज किया. आदर्श नगर में चिकेन पॉक्स के कुल दस बच्चे आक्रांत पाये गये थे. जिसमें से सात का इलाज करने से ठीक हो गये हैं. जबकि तीन बच्चे अभी भी चिकेन पॉक्स से प्रभावित हैं. इन बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हिदायत:
सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि चिकेन पॉक्स से पीडि़त बच्चों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाये. यहां नियमित मेडिकल टीम तैनाती की जाये. साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने आदर्श नगर में लोगों से भी आग्रह किया है कि सफाई पर विशेष ध्यान दें. उनके साथ हरनौत पीएचसी के चिकित्सक डाॅ रमेंद्र प्रताप सिंह, एएनएम व अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
जिला स्तरीय दो टीम रख रही नजर:
सिविल सर्जन डा. सिंह ने चिकेन पॉक्स के मरीज मिलने के बाद इस पर निगरानी रखने के लिए पहले ही जिला स्तरीय दो टीमों का गठन कर दिया है. जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. ललित मोहन प्रसाद एवं डीआईओ डा. राजेन्द्र चौधरी को बिहारशरीफ अनुमंडल एवं डीएलओ डा. रविन्द्र कुमार व एपिडे मेडियोलॉजिस्ट मनोरंजन कुमार हिलसा व राजगीर अनुमंडल की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने प्रखंड स्तरीय टीमों को भी सख्त निर्देश दिया है कि जिस क्षेत्र में इसके मरीज मिले वहां तुरंत जा कर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें.
आयुष चिकित्सक किये गये ट्रेंड
बिहारशरीफ. चिकेन पॉक्स बीमारी के लक्षण,बचाव आदि की जानकारी देने के लिए जिले के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को आयुष चिकित्सक, शहरी पीएचसी एवं पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को भी इसके गुर बताये गये.
ट्रेनर ने चिकित्सकों से कहा कि जिस बच्चों में इसके लक्षण मिले. उसे तुरंत इलाज करें. ताकि बच्चे स्वस्थ हो सकें.