हिसाब में एक लाख की मानवीय भूल पर बंधक बना कर मारपीट व करंट लगाने की बात
Advertisement
कैश वैन के केयर टेकर ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
हिसाब में एक लाख की मानवीय भूल पर बंधक बना कर मारपीट व करंट लगाने की बात बिहारशरीफ : कैश वैन के केयर टेकर ने विकास नामक एक युवक पर कई तरह के सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. शहर के झींग नगर निवासी व कैश वैन का केयर टेकर अजय कुमार की माने, तो हिसाब में […]
बिहारशरीफ : कैश वैन के केयर टेकर ने विकास नामक एक युवक पर कई तरह के सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. शहर के झींग नगर निवासी व कैश वैन का केयर टेकर अजय कुमार की माने, तो हिसाब में एक लाख के मानवीय भूल को लेकर उसे बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की गयी. इतना ही नहीं उसे करेंट भी दागे गये.
अजय के अनुसार गत शनिवार को विकास नामक युवक रामचंद्र पुर बुला कर अपने साथ पटना ले कर चला गया. जहां एक कमरे में बंद कर उसे ऐसी यातना दी गयी. पीड़ित ने बताया कि वह एक कैश वैन का केयर टेकर है, गत दिनों हिसाब के दौरान एक लाख रुपये के पता नहीं चल सका. इसी के विरोध में उक्त घटना अंजाम दिया गया.
अजय के एक करीबी ने बताया कि उक्त राशि संबंधित व्यक्ति के अकाउंट में जमा करने के बाद ही अजय को मुक्त किया गया है. इस संबंध में लहेरी थाना पुलिस को लिखित तौर पर मामले की जानकारी दी गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement