बिहारशरीफ/हरनौत (नालंदा) : मद्य निषेध एवं खुले में शौच में मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम की सफलता के लिए व जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा में जीविका ग्राम संगठन की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने जीविका सदस्यों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.
Advertisement
पूर्ण नशामुक्त गांव को मिलेगा एक लाख का इनाम : डीएम
बिहारशरीफ/हरनौत (नालंदा) : मद्य निषेध एवं खुले में शौच में मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम की सफलता के लिए व जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा में जीविका ग्राम संगठन की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने जीविका सदस्यों से इस अभियान को सफल बनाने का […]
जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के गांव को नशामुक्त एवं खुले में शौच से मुक्त होने का संदेश पूरे जिले में जाने से जिले के दूसरे गांवों के लोग भी ऐसा करने का प्रेरित होंगे. उन्होंने कहा कि जिस गांव में अवैध शराब का निर्माण नहीं होगा एवं वहां के सभी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करेंगे, तो उस गांव में कार्यरत जीविका व इस क्षेत्र में काम कर रहे अन्य संगठन को एक लाख रुपये इनाम के रूप में दिये जायेंगे. डीएम ने जीविका की जीविका की कार्यप्रणाली व उसके उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की.
महिलाओं ने गांव को शराबमुक्त बनाने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी. महिलाओं ने बताया कि बिना किसी का परवाह किये थाने के सहयोग से अवैध शराब निर्माण पर रोक लगवायी. उन्होंने बताया कि शौचालय का निर्माण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ तो है, ही इससे महिलाओं की सामाजिक प्रतिष्ठा भी जुड़ी है.
डीएम ने कहा कि सरकार प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये का अनुदान दे रही है. महिलाओं ने डीएम को बताया कि 10 दिनों के अंदर पूरे कल्याण बिगहा गांव को नशामुक्त बना दिया जायेगा. इसके पूर्व डीएम ने बराह पंचायत में शौचालय निर्माण एवं खुले में शौच से मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर जीविका के डीपीएम डाॅ संतोष कुमार, पीएमइडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement