महागंठबंधन के नेताओं के खिलाफ खूब गरजे एनडीए के नेता
Advertisement
विरोध में एनडीए ने दिया धरना
महागंठबंधन के नेताओं के खिलाफ खूब गरजे एनडीए के नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर भाजपा द्वारा आयोजित धरना सभा को संबोधित किया़ उन्होंने आरोिपत विधायक की गिरफ्तारी में सुस्ती पर सरकार को दोषी ठहराया़ बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में ही […]
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर भाजपा द्वारा आयोजित धरना सभा को संबोधित किया़ उन्होंने आरोिपत विधायक की गिरफ्तारी में सुस्ती पर सरकार को दोषी ठहराया़
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में ही नालंदा की एक बेेटी के साथ बलात्कार हुआ है.इस मामले में बीस दिन से ज्यादा हो चुके हैं मगर अब तक आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव की िगरफ्तारी नहीं हो सकी है.
मेरा सीधा आरोप है कि आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बचा रहे हैं. ये बातें सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर भाजपा द्वारा आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का पूर्ण समर्थन विधायक को मिला हुआ है,
नहीं तो राजबल्लभ पताल में भी होता तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती. घटना के तीन दिन बाद एफआइआर होता है. लड़की के पिता थाने-थाने घूमते हैं, तब जाकर प्राथमिकी दर्ज होती है. यहां के एसपी व डीएसपी आरोपित विधायक को गिरफ्तार करने में असफल साबित हुए. डीआइजी शालिन ने हिम्मत दिखायी तब जाकर इस घटना की सूत्रधार महिला की गिरफ्तारी हुई. नीतीश कुमार लालू जी को नाराज करना नहीं चाहते हैं. गठंबंधन की सरकार है इसलिए आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव को बचाया जा रहा है. उसकी आज तक ना तो गिरफ्तारी हुई है और ना ही कुर्की जब्ती हुई.
नवादा के जिलाध्यक्ष महेंद ने एलान किया था कि इतने तारीख को विधायक सरेंडर करेंगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ा मगर पूछताछ के बाद छोड़ दिया.इसका परिणाम यह है कि आज तक विधायक छूटा घूम रहे हैं.नीतीश की सरकार इतनी कमजोर हो गयी है कि आज वह एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में असफल हो रही है.अन्य मामलों में 24 घंटों में पुलिस जब्ती कुर्की का वारंट ले लेती है मगर इस मामले में पुलिस नकाम साबित हो रही है.लड़की का 164 का बयान व मेडिकल रिपोर्ट होने के बाद भी बार-बार मेडिकल कराया जा रहा है.राजबल्लभ की गिरफ्तारी नहीं होने व बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में पूरे सूबे में जगह-जगह पार्टी द्वारा धरना दिया जा रहा है.
श्री मोदी ने कहा कि मंगलवार को विधानसभा खुल रहा है,इस बीच आरोपित विधायक की गिरफ्तारी नहीं हाेती है तो इस मामले को विधान सभा के दोनों सदनों में जोरदार तरीके से उठाया जायेगा.धरना सभा में आरोपित विधायक को अविलंब गिरफ्तार करने,बलात्कार कांड से संबंधित सभी मुकदमे की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के माध्यम से करने,बिहार में बढ़ते अपराध व दुष्कर्म के मामले पर अविलंब रोक लगाने,सरकार संरक्षित अपराध पर अविलंब रोक लगाने व योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की.
इस धरना ाभा को विधायक डा.सुनील कुमार,पूर्व विधायक राजीव रंजन,भापजा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत,भाजपा जिलाध्यक्ष ईं रवि शंकर प्रसाद,लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान,जिप सदस्य सुधीर कुमार,जिप के पूर्व सदस्य अनिरुद्ध प्रसाद,भाजपा प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन,नगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सागर सिंह,छोटे सिंह,छोटे मुखिया,छोटे लाल यादव,रामकेश्वर प्रसाद पप्पू आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement