वरीय अधिकारियों की देखरेख में हुई लॉटरी
Advertisement
लॉटरी से हुई 51 एएनएम की पोस्टिंग, मिला पत्र
वरीय अधिकारियों की देखरेख में हुई लॉटरी बिहारशरीफ : नव चयनित 51 एएनएम की पोस्टिंग लॉटरी के माध्यम से बुधवार को की गयी. संबंधित एएनएम को सिविल सर्जन ने पदस्थापना पत्र दिया. नव पदस्थापित एएनएम को आवंटित अस्पतालों में शीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया. वरीय अधिकारियों की देखरेख में सिविल सर्जन कार्यालय के […]
बिहारशरीफ : नव चयनित 51 एएनएम की पोस्टिंग लॉटरी के माध्यम से बुधवार को की गयी. संबंधित एएनएम को सिविल सर्जन ने पदस्थापना पत्र दिया. नव पदस्थापित एएनएम को आवंटित अस्पतालों में शीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया. वरीय अधिकारियों की देखरेख में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में लॉटरी प्रक्रिया शुरू हुई. इस प्रक्रिया में नव चयनित एएनएम शामिल हुई. बारी बारी से क्रमांक के अनुसार एएनएम ने लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेकर परची निकाली.
परची के आधार पर ही संबंधित एएनएम को अस्पतालों में पदस्थापना की गयी. परची में ही अस्पताल का नाम अंकित था. जिस एएनएम द्वारा परची निकाली गयी. परची में अंकित नाम वाले अस्पताल में परिचारिका की पोस्टिंग की गयी. इस तरह नव चयनित एएनएम खुद पदस्थापना की जगह का चयन लॉटरी के माध्यम से की.
लॉटरी प्रक्रिया की हुई वीडियोग्राफी:
वरीय अधिकारियों की उपस्थिति एवं देखरेख में की गई. लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई. यह प्रक्रिया लॉटरी में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से की गई. इससे पहले नव चयनित एएनएम लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सुबह से ही सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष पहुंचने लगी थी. लॉटरी का समय होते ही एएनएम सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार के समक्ष कतारबद्ध हो गई. कर्मियों द्वारा नाम व क्रमांक पुकारे जाने के बाद संबंधित एएनएम लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हुई. नव चयनित एएनएम काफी खुश नजर आयी.
लॉटरी प्रक्रिया में क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एवं सिविल सर्जन आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement