प्रतिमा विसर्जन की खुशी मातम में बदला
Advertisement
नाचते-गाते युवक को वाहन ने रौंदा, मौत
प्रतिमा विसर्जन की खुशी मातम में बदला अस्थावां (नालंदा) : स्थानीय थाने के कुम्हरीपुल के समीप एनएच 82 पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन की खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब एक अनियंत्रित वाहन प्रतिमा विसर्जन जुलूस में नाच रहे एक युवक को रौंदते हुए चला गया. युवक को जुलूस में शामिल लोगों […]
अस्थावां (नालंदा) : स्थानीय थाने के कुम्हरीपुल के समीप एनएच 82 पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन की खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब एक अनियंत्रित वाहन प्रतिमा विसर्जन जुलूस में नाच रहे एक युवक को रौंदते हुए चला गया. युवक को जुलूस में शामिल लोगों द्वारा तत्काल रेफरल अस्पताल अस्थावां लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरस्वती पूजा की उमंग मिनटों में मातम में बदल गया. घटना के संबंध में बताया जाता है
कि अस्थावां वस्ती पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. सोमवार को दर्जनों युवकों ने प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाल कर 2-3 किलोमीटर दूर कैला गांव स्थित तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे. जुलूस में युवकों की टोली जब नाचते-गाते कुम्हरी पुल के समीप पहुंची, तो उसी समय एक वाहन जिसके पीछे डीजे की ट्रॉली लगी थी. युवक को रौंदते हुए चली गयी. दुर्घटना में अस्थावां निवासी विजय यादव का 20 वर्षीय पुत्र मिस्टर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. बीडीओ मुकेश कुमार द्वारा परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का भुगतान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement