बिहारशरीफ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को कार्यक्रमों की धूम रही है. सुबह में स्थानीय सोगरा हाइस्कूल के मैदान में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में मतदान के बारे में लोगों को जागरूक रहने की अपील की गयी है. प्रभात शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. इसके बाद स्थानीय टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार, मेयर सुधीर कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार,जदयू जिलाध्यक्ष सियारशरण ठाकुर व राजद जिलाध्यक्ष हुमायू अख्तर तारिक ने संयुक्त रूप से की. लोगों ने कहा कि मतदान करना हर व्यस्क नागरिक का कर्तव्य है. यह ऐसा अधिकार जिससे सरकार बनती है. बेहतर शासन के लिए हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.