Advertisement
सम्मानित होंगे स्वतंत्रता सेनानी
बिहारशरीफ : गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को मुख्य समारोह स्थानीय सोगरा स्कूल के मैदान में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर ध्वजारोहण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ध्वजारोहण करने के साथ हीं जिलेवासियों को संबोधित […]
बिहारशरीफ : गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को मुख्य समारोह स्थानीय सोगरा स्कूल के मैदान में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर ध्वजारोहण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ध्वजारोहण करने के साथ हीं जिलेवासियों को संबोधित करेंगे.
मुख्य समारोह में डीएपी, सैप, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस आदि द्वारा प्रस्तुत परेड एवं विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थानों द्वारा निकाली गयी झांकियां प्रमुख आकर्षण होगा. डीएम डा. त्याग राजन एसएम के निर्देश पर झांकियांे की प्रस्तुति में जिले के विकास राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जन जागरूकता पर मुख्य फोकस रहेगा. इसके अलावा प्रभात फेरी, फैंसी क्रिकेट मैच व सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन के लिए भी प्रशासनिक तैयारियां जारी है. सामारोह को लेकर नगर निगम द्वारा शहर में साफ सफाई एवं सौंदर्यिकरण के कार्य में भी तेजी आ गई है.
तीन स्वतंत्रता सेनानी होंगे सम्मानित : देश की आजादी में सहयोगी बने जिले के तीन स्वतंत्रता सेनानियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में एकंगरसराय प्रखंड के अमनार खास निवासी भागवत प्रसाद सिंह, नूरसराय प्रखंड के बरारा गांव निवासी दशरथ शर्मा और हरनौत निवासी जगत नारायण सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement