हिलसा (नालंदा) : रिटायर्ड फौजी के द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर अवैध ढंग से बनाये गये नव निर्मित मकान को एसडीओ के निर्देश के बाद सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया. हिलसा के बाबा अभय नाथ धाम मंदिर के सटे उत्तर पइन के किनारे थाना क्षेत्र के अरवा गांव निवासी सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान सह गिट्टी, छड़, बालू व्यवसायी रंजीत कुमार के द्वारा करीब दो कट्ठा सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से मकान का निर्माण किया जा रहा था, जहां प्रशासन के द्वारा नोटिस देकर उक्त जमीन को खाली करने का फरमान जारी किया गया था.
उसके बावजूद फौजी के द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था. जहां अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को अंचलाधिकारी रामवर्धन गुप्त के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए उक्त मकान को पुलिस बल के साथ बुलडोजर ले जा कर मकान को ध्वस्त कर दिया गया.