19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन पर बनाया मकान, चला बुलडोजर

हिलसा (नालंदा) : रिटायर्ड फौजी के द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर अवैध ढंग से बनाये गये नव निर्मित मकान को एसडीओ के निर्देश के बाद सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया. हिलसा के बाबा अभय नाथ धाम मंदिर के सटे उत्तर पइन के किनारे थाना क्षेत्र के अरवा गांव निवासी […]

हिलसा (नालंदा) : रिटायर्ड फौजी के द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर अवैध ढंग से बनाये गये नव निर्मित मकान को एसडीओ के निर्देश के बाद सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया. हिलसा के बाबा अभय नाथ धाम मंदिर के सटे उत्तर पइन के किनारे थाना क्षेत्र के अरवा गांव निवासी सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान सह गिट्टी, छड़, बालू व्यवसायी रंजीत कुमार के द्वारा करीब दो कट्ठा सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से मकान का निर्माण किया जा रहा था, जहां प्रशासन के द्वारा नोटिस देकर उक्त जमीन को खाली करने का फरमान जारी किया गया था.

उसके बावजूद फौजी के द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था. जहां अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को अंचलाधिकारी रामवर्धन गुप्त के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए उक्त मकान को पुलिस बल के साथ बुलडोजर ले जा कर मकान को ध्वस्त कर दिया गया.

सीओ राजवर्धन गुप्ता ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अतिक्रमण कर सरकारी जमीन को कब्जा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा. अवैध ढंग से सरकारी जमीन को कब्जा करने वाले लोगों को तत्काल जमीन मुक्त करने का मौका दिया गया है. समय सीमा पर जमीन मुक्त नहीं किया तो उसके ऊपर जरूर कार्रवाई होगी. इस अभियान से शहर के अंदर सरकारी जमीन को कब्जा कर मकान व दुकान बना कर रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इस अभियान में एसआई ऋषिकेश प्रसाद, सीओ विनोद कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें