31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे बोर्ड की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव की उम्मीद

बिहारशरीफ : रेलवे भरती बोर्ड द्वारा नये साल में नियुक्तियों संबंधी ली जाने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के संकेत से विद्यार्थियों में खुशी देखी जा रही है. रिक्रुमेंट गुरू,आरआरबी गुरू,सरकारी नौकरी आदि साइटों पर रेलवे की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव की जानकारी दी गई है. इनके अनुसार अब रेलवे की परीक्षाओं में […]

बिहारशरीफ : रेलवे भरती बोर्ड द्वारा नये साल में नियुक्तियों संबंधी ली जाने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के संकेत से विद्यार्थियों में खुशी देखी जा रही है. रिक्रुमेंट गुरू,आरआरबी गुरू,सरकारी नौकरी आदि साइटों पर रेलवे की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव की जानकारी दी गई है.
इनके अनुसार अब रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या सब्जेक्ट वाइज निर्धारित कर दी जायेगी, जो पूर्व में निर्धारित नहीं था. कई विद्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में किसी खास विषय से कभी ज्यादा तो कभी कम प्रश्न पूछे जाने से नौकरी चाहने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती थी. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की संख्या अधिक रहने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है. क्योंकि जीके तथा जीएस का कोई सीमित सिलेवश नहीं होता है. कहीं से भी कोई प्रश्न पूछा जा सकता है.
नौकरियांे से जुड़े साइटों की सूचना पर यदि भरोसा करेें तो अब रेलवे की परीक्षाओं में अंक गणित तथा रिजनींग के 25 -25 प्रश्न जबकि जीके तथा जीएस के 20-20 प्रश्न पूछे जायेंगे. यदि बोर्ड द्वारा यह पैटर्न निर्धारित कर दिया जाता है तो रेलवे की नौकरी चाहने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पास करना आसान हो जायेगा.
सिलेबस निर्धारित होने से विद्यार्थियों को लाभ:
रेलवे भरती बोर्ड की परीक्षाओं में सिलेवश निर्धारित से विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ विभिन्न रेलवे बोर्डों द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा का आयोजन तथा स्नातक स्तरीय सभी पदों के लिए संयुक्त परीक्षा का आयोजन आदि भी विद्यार्थियों के हित में हैं. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े आनंद कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के बदलावों का सकारात्मक प्रभाव होगा.
ऑन लाइन आवेदन तथा ऑन लाइन परीक्षा:
सूत्रों की माने तो जल्द ही रेलवे ्रबोर्ड द्वारा अपनी रिक्तियों के लिए ऑन लाइन आवेदन लेने के साथ ऑन लाइन परीक्षा लेने की तैयारी भी की जा रही है. आनंद टीपिंग सेंटर के निदेशक आंनद कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा ऑन लाइन परीक्षा लेने के उद्देश्य से ही सिलेवश को निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय रहते ऑन लाइन परीक्षा के लिए तैयार हो जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें