Advertisement
हथियार के साथ एक धराया
बिहारशरीफ : महिला थाना पुलिस ने एक युवक को पांच कारतूस व एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.यह गिरफ्तारी शहर के रहुई मोड़ के पास से की गयी.अभियुक्त की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के सुल्तानुपर गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है. प्रारंभिक पूछताछ में सोनू ने जो […]
बिहारशरीफ : महिला थाना पुलिस ने एक युवक को पांच कारतूस व एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.यह गिरफ्तारी शहर के रहुई मोड़ के पास से की गयी.अभियुक्त की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के सुल्तानुपर गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है.
प्रारंभिक पूछताछ में सोनू ने जो जानकारी पुलिस को दी वह काफीचौंकाने वाली है.मामले की पूरी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ मो.सैफुर्र रहमान ने बताया कि सोनू का एक मित्र मंगलवार को एक गवाही के सिलसिले में कोर्ट आया था.पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व की एक गवाही के बाद उसके मित्र का शहर के बड़ी पहाड़ी के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था.
झगड़ा पुन: मंगलवार को भी न हो इसके लिए वह अपने उक्त मित्र के कहने पर हथियार व कारतूस साथ लाया था.एसडीपीओ ने बताया कि सोनू के साथ और तीन युवक थे,जो मौके से भागने में सफल रहे.बताया जाता है कि सोनू अपने शेष मित्रों के साथ गढ़पर से लौट रहा था,जहां कुछ लोगों की नजर इन युवकों पर पड़ी.
भीड़ द्वारा इन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया,इससे पहले महिला थाना पुलिस उक्त युवक को कारतूस व पिस्टल के साथ धर दबोचा.एसडीपीओ ने बताया कि शेष फरार तीन युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार सोनू के अलावे शेष अन्य तीनों के नाम कांड में दर्ज करने जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement