31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में तेजी लाएं अधिकारी

शौचालय निर्माण करने वालों को कैंप लगा कर करें भुगतान: डीएम जिला जल व स्वच्छता समिति के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बिहारशरीफ : जिला जल व स्वच्छता समिति के कार्यों की जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गोपनीय शाखा में हुई बैठक में समीक्षा की गयी. शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त […]

शौचालय निर्माण करने वालों को कैंप लगा कर करें भुगतान: डीएम

जिला जल व स्वच्छता समिति के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
बिहारशरीफ : जिला जल व स्वच्छता समिति के कार्यों की जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गोपनीय शाखा में हुई बैठक में समीक्षा की गयी.
शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया. हरनौत के बराह पंचायत में विशेष कार्य योजना चलाने का भी निर्देश दिया गया. नया शौचालय बनाने वालों को भुगतान करने में तेजी लाने एवं कैंप लगा कर लाभुकों को भुगतान करने का निर्देश दिया.
बराह पंचायत में फीड बैक फाउंडेशन के कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की गयी. शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए जीविका व अन्य दूसरी एजेंसियों की खोज करने का भी निर्देश दिया गया. शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए ये एजेंसियां लोगों के उत्प्रेरक का कार्य करेंगी. बैठक में जिला सिविल सर्जन सुबोध प्रसाद सिंह, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता राजेश प्रसाद सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज निरंजन सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ, फीड बैक फाउंडेशन के राहुल कुमार, लखबिंदर जी सहित पीएचईडी के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें