31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत से ही निखरती है बच्चों की प्रतिभा : एसपी

शेखपुरा : पुलिस कप्तान राजेंद्र प्रसाद भील ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने में शिक्षक के साथ अभिभावकों की भूमिका अहम है. रविवार को समाहरणालय स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित जागृति ग्रैंड क्विज पारितोषिक वितरण समारोह में मौजूद बच्चों को एसपी एवं डीडीसी निरंजन कुमार झा संबोधित कर रहे थे. मौके पर अतिथि अधिकारियों […]

शेखपुरा : पुलिस कप्तान राजेंद्र प्रसाद भील ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने में शिक्षक के साथ अभिभावकों की भूमिका अहम है. रविवार को समाहरणालय स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित जागृति ग्रैंड क्विज पारितोषिक वितरण समारोह में मौजूद बच्चों को एसपी एवं डीडीसी निरंजन कुमार झा संबोधित कर रहे थे.

मौके पर अतिथि अधिकारियों ने कहा कि आज के स्पर्धा ने शिक्षा के क्षेत्र में जो विस्तार किया है, वह समाज के लिए उत्थान का संकेत है. जरूरत है स्कूल के साथ-साथ घर में भी शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने का.

अधिकारियों ने इस समारोह में जागृति पुस्तकालय के द्वारा ग्रांड क्विज आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किये जाने की सराहना की.
इस आयोजन में ग्रुप-ए में सुमन कुमारी को प्रथम पुरस्कार, मनीष को द्वितीय एवं संतोष कुमार को तृतीय पुरस्कार, ग्रुप-बी में भवानी को प्रथम, मो शाकिब अंजुम को द्वितीय एवं शिवाजी को तृतीय, ग्रुप-सी में किशन कुमार को प्रथम, रविशंकर कुमार को द्वितीय एवं सर्वोत्तम कुमार को तृतीय तथा ग्रुप-डी में कमलेश कुमार को प्रथम, पुरुषोत्तम कुमार को द्वितीय एवं अनुष कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में 2500 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिसमें 40 को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. कार्यक्रम में आयोजक सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, एचएम दिनेश प्रसाद, शिक्षक नीरज कुमार, गौतम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें