लॉटरी ने तय की एएनएम की पदस्थापना की जगह
Advertisement
177 एएनएम की हुई पोस्टिंग
लॉटरी ने तय की एएनएम की पदस्थापना की जगह खुद निकाली एएनएम लॉटरी से अपनी किस्मत एएनएम की नौकरी पाने को उमड़ी सदर अस्पताल में भीड़ बिहारशरीफ : लॉटरी के माध्यम से पदस्थापना के लिए खुद जगह की पहचान नवचयनित एएनएम के द्वारा की गयी. शनिवार को एएनएम की नौकरी पाने के लिए चयनित अभ्यर्थियों […]
खुद निकाली एएनएम लॉटरी से अपनी किस्मत
एएनएम की नौकरी पाने को उमड़ी सदर अस्पताल में भीड़
बिहारशरीफ : लॉटरी के माध्यम से पदस्थापना के लिए खुद जगह की पहचान नवचयनित एएनएम के द्वारा की गयी. शनिवार को एएनएम की नौकरी पाने के लिए चयनित अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी.
अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए लॉटरी से खुद अपनी किस्मत तय की नवचयनित एएनएम. सदर अस्पताल के सभागार में एएनएम का पदस्थापना के लिए सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में लॉटरी की प्रक्रिया अपनायी गयी. इस लॉटरी प्रक्रिया में वरीय अधिकारी शामिल हुए.
पटना प्रमंडलीय आयुक्त के प्रतिनिधि आरडीडी स्वास्थ्य सेवाएं, पटना के प्रतिनिधि जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं सिविल सर्जन इस प्रक्रिया में शामिल हुए. इन्हीं सब वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में एएनएम की पदस्थापना के लिए लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई. क्रमांक के अनुसार नवचयनित एएनएम लॉटरी में शामिल हुए. डिब्बे में रखे परची में से एक परची स्वेच्छा से एएनएम ने खुदा निकाला और उस पर अंकित अस्पताल के नाम को पढ़ा.
कतारबद्ध होकर लॉटरी कक्ष में प्रवेश किया एएनएम ने
सदर अस्पताल के सभागार कक्ष के पास नवचयनित 177 एएनएम अपने कागजातों को लेकर कतारबद्ध हो गयी. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नवचयनित एएनएम के क्रमांक संख्या पुकारे जाने के बाद संबंधित एएनएम लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने गयी. वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेकर पदस्थापना परची निकाली.
लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिला पदस्थापना पत्र :
लॉटरी निकालने के बाद नवचयनित एएनएम के वरीय अधिकारी की उपस्थिति में सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने पदस्थापना पत्र दिया. पदस्थापना पत्र पाकर नवचयनित एएनएम के चेहरों पर काफी खुशी देखी गयी. नवचयनित एएनएम को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा तय की गयी निर्धारित अवधि के दौरान पदस्थापना वाले अस्पताल में अपना योगदान दें.
अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराये. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के
कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर सफल बनाने में अहम भूमिका निभाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement