एकंगरसराय : 31 मार्च तक नालंदा जिले के सभी 41 डाकघरों को कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस प्रणाली) से जोड़ दिया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को नालंदा के डाक अधीक्षक विजय कुमार ने एकंगरसराय उप डाकघर को कोर बैंकिंग सेवा का शुभारंभ करने के दौरान कही. डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि नालंदा डाक मंडल बिहारशरीफ के अधीनस्थ उप डाकघर एकंगरसराय नालंदा में 12 वां सीबीएस उप डाकघर बन गया है.
इसके पहले जिले में 11 उप डाकघरों को सीबीएस से जोड़ा चा चुका है. कुमार ने कहा कि जमाकर्ता,धारक जमा-निकासी का कार्य भारतवर्ष के किसी भी सीबीएस डाकघर से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं रहा कि एकंगरसराय स्थित खाता में जमा-निकासी यहीं हो. खाताधारी किसी भी सीबीएस डाक घर से जमा निकासी कर सकते हैं. डाक विभाग द्वारा सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग सेवा शुरू किये जाने से उपभोक्ताओं में काफी हर्ष देखा गया.
इस अवसर पर कुमार ने केक काट कर डाकघर की उन्नति व विकास की कामना की. इस मौके पर हिलसा अनुमंडल के डाक निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, पूर्वी अनुमंडल राजगीर के डाक निरीक्षक भूषण प्रसाद,उप पोस्ट मास्टर वृजनंदन प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, प्रकाश चंद, अंशु रानी,यदुनंदन चौधरी, विनोद कुमार, गौतम कुमार, सत्येंद्र, आलोक, कपिलदेव राय समेत सभी शाखा डाकघर के कर्मी एवं डाक अभिकर्ता मौजूद थे.