31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंच पहाड़ियों पर सैलानी उठायेंगे नये वर्ष का लुत्फ

बिहारशरीफ : नये साल की शुरुआत हर कोई अपने अपने तरीके से करता है. कोई नये साल का जश्न अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके मनाता है, तो कोई ट्रैवल प्लान करके छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाते हैं. 2015 खत्म होने व 2016 आने में अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. इस बात को ध्यान […]

बिहारशरीफ : नये साल की शुरुआत हर कोई अपने अपने तरीके से करता है. कोई नये साल का जश्न अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके मनाता है, तो कोई ट्रैवल प्लान करके छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाते हैं. 2015 खत्म होने व 2016 आने में अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. इस बात को ध्यान में रख कर सभी नव वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में जूटे हैं. पिकनिक स्पॉट का चयन किया जा रहा है. इस कार्य में बच्चे, जवान व बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं शामिल हैं.

सभी अपने अपने तरीके से नव वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. साल भर नौकरी, पढ़ाई और स्वरोजगार में लोग इस तरह उलझे रहते हैं कि उनके पास स्वयं के लिए फुरसत का वक्त तलाशने का वक्त की नहीं रहता है. ऐसे में काम का टेंशन दूर करने एवं परिवार के साथ समय बिताने का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है. इससे नयी ऊर्जा व उत्साह का जीवन में संचार होता है.
नर्य वर्ष का जश्न मनाने कहा जायें:
नव वर्ष का पहला दिन पुराने साल को अलविदा कहने और नये वर्ष का स्वागत व मौज मस्ती करने का दिन है. यह खास अवसर है जब लोग अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं. नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए नालंदा का राजगीर एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट बना हुआ है. यहां न केवल जिले के लोग बल्कि दूसरे जिलों के लोग बड़ी संख्या में नव वर्ष की पिकनिक में आते हैं.
पिकनिक के लिए पसंदीदा जगह:
वैसे तो हाल के दिनों में जिले के कई स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरे हैं. इनमें बिहारशरीफ का हिरण पर्वत, नालंदा आदि शामिल हैं. इनमें राजगीर को लोग पिकनिक स्पॉट के रूप में बेहतर मानते हैं. इसकी कई बजहें हैं.
पंच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में वन क्षेत्र भी स्थित हैं. इसके अलावा यहां गरम झरने का कुंड व शीतल कुंड भी हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि खाना बनाने और खाने की पर्याप्त जगह है. साथ में जाड़े में गरम कुंड में स्नान का मजा भी लिया जा सकता है.
घर पर ही नववर्ष का जश्न मनाना बेहतर:
पिकनिक स्पॉटों पर जमा होने वाली भीड़ व वाहनों के रेलम पेल के कारण परिवार के साथ पिकनिक मनाने वालों के लिए सबसे अच्छा घर पर ही नव वर्ष का जश्न आयोजित करना बेहतर है. इसके लिए घर की छत को इसके लिए चुना जा सकता है. इससे न केवल पिकनिक का बजट कम होगा. बल्कि परिवार को नव वर्ष की समस्याओं से जूझना न पड़ेगा.
राजगीर के दर्शनीय स्थल
नव वर्ष के अवसर पर लोग घुमना फिरना व दर्शनीय स्थलों को देखना भी चाहते हैं. राजगीर में इस तरह के कई स्थल हैं. पिकनिक मनाने के लिए राजगीर आने वाले लोगों को यहां यह बता देना जरूरी है कि ब्रह्मकंुड व उसके आस पास के धार्मिक स्थल के पास पिकनिक मनाने पर प्रतिबंध है. राजगीर आने वालों के लिए जापानी टेंपल, रोपवे, घोड़ा कटोरा, स्वर्ण भंडार, मनियार मठ, जरासंघ का अखाड़ा, बिम्बिसार का जेल, रथ निशान, वेणुवन व नव निर्मित पांडू पोखर आकर्षण का केंद्र है.
क्या कहते हैं अधिकारी
” पिकनिक मनाने के लिए राजगीर आने वाले लोगों को यह जानकारी होना आवश्यक है कि धार्मिक स्थलों के पास पिकनिक मनाने की मनाही है. लोग टमटम से घोड़ा कटोरा की सर कर सकते हैं. पांडू पोखर व रोपवे का लुत्फ उठाया जा सकता है. ”
सुधीर कुमार, पर्यटन अधिकारी राजगीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें