बिहारशरीफ : बुधवार को हरदेव भवन में आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा है कि उठाव व वितरण को सुगम बनाएं. हर माह लाभुकों को अनाज व केरोसिन हर हाल में मिलना चाहिए. वितरण में किसी तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं की जायेगी. कार्य में लापरवाही बरतनेवाले कर्मी पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.
समय पर अनाज वितरण के साथ-साथ वजन पर भी नजर रखने को कहा गया. पीडीएस दुकानों की नियमित जांच करने का भी आदेश दिया. धान खरीद की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि धान खरीद में तेजी लाएं. वैसे पैक्स जो खरीदारी में रुचि नहीं ले रहे, उसे चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. बैठक में बताया कि जिले में तीन लाख 62 हजार कार्डधारी हैं. 62 हजार 302 नये लोगों को कार्ड दिये गये.
नवंबर माह तक अनाज का उठाव व वितरण की जानकारी दी गयी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, डीएमएफसी परवेज अख्तर, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सभी एसडीओ, एमओ मौजूद थे.