31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर पूरा करें कार्य: हेमंत

बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत रेल कोच फैक्टरी नयी तकनीक से लैस होगी. रेल कोच फैक्टरी में रिक्त पदों पर शीघ्र भरती होगी. रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक हेमंत कुमार शनिवार को कारखाना का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने बोगी मरम्मत शॉप, बोगी स्टोर,प्लांट,पेंट शॉप,व्हील एक्सल एवम् रोलर वेचरिंग शॉप का जायजा लिया. उन्होंने कारखाना परिसर को हरा […]

बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत रेल कोच फैक्टरी नयी तकनीक से लैस होगी. रेल कोच फैक्टरी में रिक्त पदों पर शीघ्र भरती होगी. रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक हेमंत कुमार शनिवार को कारखाना का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने बोगी मरम्मत शॉप, बोगी स्टोर,प्लांट,पेंट शॉप,व्हील एक्सल एवम् रोलर वेचरिंग शॉप का जायजा लिया.

उन्होंने कारखाना परिसर को हरा भरा रखने के उद्देश्य से अशोक का पौधा भी लगाया. कारखाना के नव निर्मित स्टोर भवन,अस्पताल, रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. प्रशासनिक भवन में विभाग के अधिकारियों, इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने कारखाना में रिक्त पदों को शीघ्र भरने,हरनौत कोच फैक्टरी के अशुलिपिक संवर्ग का मुख्यालय के आशुलिपिक संवर्ग के साथ समायोजन करने,कर्मियों को इंसेंटिव देने,आवास उपलब्ध कराने,पदोन्नति करने के निर्धारित समय सीमा में छूट देने व कारखाना के कार्य क्षमता में विस्तार करने की मांग की.

इस संबंध में कर्मियों द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया. हेमंत कुमार ने मुख्य कारखाना प्रबंधक राधे श्याम शर्मा को कार्य में तेजी लाने व किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. हेमंत कुमार ने बताया कि इस रेल कारखाने का फिलहाल विस्तार करने की कोई योजना नहीं है और न ही इसके उद्घाटन की योजना है. पिछले तीन वर्षों से यहां सवारी डिब्बा के मरम्मत का कार्य चल रहा है. ऐसे में उद्घाटन का कोई ऑचित्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्य को समय पर पूरा करने के बाद ही कारखाना के विस्तार की योजना पर निर्णय लिया जा सकता है. बुद्ध एक्सप्रेस ट्रेन को हरनौत स्टेशन पर ठहराव के संबंध में उन्होंने इस मुद्दे पर जीएम से बात करने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर हाजीपुर मुख्यालय के सीडब्ल्यूड एके चंद्रा, सीएमइ सुनील कुमार, यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव मनोज मिश्र, सचिव अजीत कुमार, पूर्णानंद मिश्र समेत दर्जनों अधिकारी व यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें