Advertisement
60 फीसदी ने नहीं कराया लिंक
मुहिम. आधार कार्ड लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक,चूकें नहीं रसोई गैस के उपभोक्ताओं को आधार कार्ड लिंक कराने का एक बार फिर से अंतिम मौका दिया गया है. अब अंतिम रूप से आधार कार्ड लिंक कराने के लिए 31 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इस तारीख तक आधार कार्ड […]
मुहिम. आधार कार्ड लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक,चूकें नहीं
रसोई गैस के उपभोक्ताओं को आधार कार्ड लिंक कराने का एक बार फिर से अंतिम मौका दिया गया है. अब अंतिम रूप से आधार कार्ड लिंक कराने के लिए 31 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इस तारीख तक आधार कार्ड लिंक नहीं कराने वाले रसोई गैस के उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि मिलनी बंद हो जायेगी. जिले में अब तक 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड लिंक नहीं कराया है.
बिहारशरीफ. यदि आप रसोई गैस के उपभोक्ता है और अपना आधार कार्ड लिंक नहीं कराये हैं, तो शीघ्र आधार कार्ड नंबर लिंक करायें. अपने रसोई की एजेंसी के साथ अपने एकाउंट वाले बैंक में आधार कार्ड जल्द लिंक कराये. इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गयी है. 31 दिसंबर तक आधार कार्ड लिंक नहीं कराने वालों को रसोई गैस की सब्सिडी नहीं मिलेगी और उन्हें बाजार मूल्य पर ही रसोई गैस खरीदनी पड़ सकती है.
करीब दो लाख हैं रसोई गैस के उपभोक्ता :
जिले में रसोई गैस के करीब दो लाख उपभोक्ता है. ये सभी उपभोक्ता विभिन्न रसोई गैस की एजेंसियों से संबद्ध है. इन दो लाख रसोई गैस उपभोक्ताओं में से करीब 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है. कुछ ऐसे भी उपभोक्ता है जिन्हें अब तक सब्सिडी की राशि मिल तो रही है, मगर वे केवल गैस एजेंसी में ही अपना आधार कार्ड लिंक कराये हैं, बैंक खाते को अब तक आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया गया है.
एजेंसी के साथ बैंक में भी कराये लिंक :
आधार कार्ड लिंक कराने की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब गैस एजेंसी के साथ ही आपके बैंक खाते भी, जिसमें रसोई गैस सब्सिडी की राशि आनी है उसे भी लिंक कराये. गैस एजेंसी में आधार नंबर लिंक कराने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी, गेस एजेंसी के पासबुक (नीली पासबुक) की फोटोकॉपी एवं मोबाइल नंबर देना जरूरी है. बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के लिए बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ आवेदन देना होगा.
आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरल :
वोटर आइडी कार्ड की तरह पहचान पत्र का दस्तावेज माने जाने वाले आधार कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. जगह-जगह कैंप लगा कर ऑनलाइन फार्म भर कर इसे बनवाया जा सकता है.
इन सबके बावजूद काफी सारी गलतियां हो ही जाती है. कुछ लोगों को यह भ्रम है कि आधार कार्ड की गलतियों को सुधारा नहीं जा सकता है. मगर इसके बन जाने के बाद भी इसमें गलतियों को सुधारा जा सकता है. ऐसा न समझे कि वोटर आइकार्ड की ही तरह इसमें सुधार कराना काफी मुश्किल होता है.आधार कार्ड में सुधार करना बेहद ही आसान है. इसके अलावा ग्रामीण गैस वितरकों से करीब 20 हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं.
बस तीन मिनट का है काम :
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो इसे रसोई गैस की एजेंसी अथवा बैंक अकाउंट में लिंक कराने में ज्यादा परेशानी नहीं है.
बस तीन मिनट के अंदर आपका काम हो जायेगा. रसोई गैस के एजेंसियों ने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड लिंक कराने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. एजेंसियों ने इसके लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की है. गैस एजेंसियों में जरूरी कागजात के साथ जायें और काउंटर पर जमा करें. एजेंसी के कर्मी आपके आधार नंबर को उपभोक्ता नंबर से लिंक कर देंगे. इसी प्रकार बैंकों में भी आधार कार्ड लिंक कराने में कोई विशेष झंझट नही है. आवेदन पूरे कागजात के साथ बैंक मैनेजर या फिर काउंटर कर्मी को दिया जा सकता है.
घर बैठे आधार कार्ड की गलतियों को सुधारें :
आधार कार्ड में हुई गलतियों को घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हम आसानी से सुधार सकते हैं. इसके लिए चार स्टेप अपनाने होंगे और आपका काम हो जायेगा.
स्टेप वन-यूआइडीए डॉट गॉव डॉट इन वेबसाइट पर जायें और अपना आधार ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपडेट योर आधार पर क्लिक करें. यहां आप देख सकते हैं कि कौन-कौन सी जानकारी ठीक करनी है.
स्टेप टू – इंटर योर आधार नंबर में अपना आधार नंबर डालें. फिर टेक्सट वेरिफिकेशन में स्पेशनल कैरेक्टर डालें, जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है, उस पर वन टाइम पासवर्ड का मैसेज आयेगा. इस पासवर्ड को बॉक्स में डाल दें. ऐसा करने से वेबसाइट पर लॉग इन हो जायेंगे.
स्टेप थ्री – डाटा अपडेट करने के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करें. सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें. इसके बाद कंफर्म पर क्लिक कर सबमिट कर दें. जैसे ही सारी जानकारी अपडेट हो जायेगी तो अपडेटेशन का मैसेज आपके मोबाइल पर आयेगा, जिसमें यूआरएन नंबर होगा.
स्टेप फोर – सबसे आखिर में आधार नंबर और यूआरएन नंबर डाले और लॉग आउट कर दें. फिर डाटा अपडेट ऑप्शन पर जाऐं और अपना आधार नंबर और यूआरएन नंबर फिर से डाल कर चेक कर लें कि अपडेशन हुआ है कि नहीं. कुछ देर में ही आपके मोबाइल पर अपडेशन का मैसेज आ जायेगा. इस प्रकार यह समझें कि आपके आधार कार्ड की गलतियां सुधर गयी है.
”उपभोक्ताओं के आधार कार्ड को लिंक करने के लिए गैस एजेंसियों में विशेष व्यवस्था की गयी है. अलंक से काउंटर बनाये गये हैं. इन काउंटरों पर जरूरी दस्तावेज जमा करने पर तीन से चार मिनट में आधार कार्ड लिंक कर दिया जायेगा.”
सुनील कुमार, प्रोपराइटर, पी.पी. इंडेन
”आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में एजेंसी नियुक्त है. एजेंसी द्वारा प्रखंडों में जगह-जगह कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं. जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है वे इन कैंपों में जाकर अपना आधार कार्ड बना सकते हैं.”
सुधीर कुमार, एसडीओ, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement