बरबीघा : शेखपुरा–बरबीघा स्टेट हाइवे पर शनिवार की देर शाम चार बाइक सवार आपस में टकरा गये. घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को उपचार के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन्हें गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बरबीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि शेखपुरा–बरबीघा सड़क मार्ग स्थित गायत्री मंदिर के समीप चारों बाइक चालक तेज रफ्तार में चला रहे थे. इसी क्रम में चारों बाइक सवार आपस में टकरा गये. इस घटना में फेदाली बिगहा गांव के अरूण कुमार एवं हथियावां गांव के मंटून सिंह एवं स्वेता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.