23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स कलेक्टरों को अब हर महीने मिलेंगे तीन हजार रुपये

बिहारशरीफ : भारी गहमागहमी के बीच सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न हो गयी. बोर्ड की इस बैठक में कई निर्णायक फैसले लिये गये. बैठक में शहर में संचालित लाईसेंसधारी वैसे बुच्चड़ खाना जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई का आदेश दिया गया. नियमों का पालन नहीं करने […]

बिहारशरीफ : भारी गहमागहमी के बीच सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न हो गयी. बोर्ड की इस बैठक में कई निर्णायक फैसले लिये गये. बैठक में शहर में संचालित लाईसेंसधारी वैसे बुच्चड़ खाना जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई का आदेश दिया गया.

नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का लाइसेंस रद्द करने का फैसला भी लिया गया. बैठक में कमशीन के आधार पर टैक्स कलेक्शन का काम करने वाले 18 कर्मियों को प्रति माह तीन हजार रुपये की पारिश्रमिक दिये जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया. मेयर सुधीर कुमार की अध्यक्षता व नगर आयुक्त कौशल कुमार की उपस्थिति में बैठक में विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में नौ एजेंडों को मंजूरी दी गयी.

24 नवंबर को आयोजित सशक्त स्थायी समिति में लिये गये निर्णयों को अमली जामा दिया गया. शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक सौ स्थानों पर यूरिन प्वाइंट बनाया जायेगा. हर प्वाइंट पर महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्वाइंट होंगेे. उक्त योजना पर एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर निगम द्वारा स्थानों का चयन किया जा रहा है. हर चौक-चौराहों पर एक-एक प्वाइंट बनेंंगंे.

दो करोड़ रुपये से शहर के पांच हजार स्थानों पर लगेंगे एलइडी बल्ब : शहर के हर कोने को जगमग करने की योजना नगर निगम ने बनायी है. मोहल्ले की गलियों से लेकर हर चौक-चौराहों पर एलइडी बल्व लगाये जायेंगे. इसके लिए दो करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. एलइडी की खासियत होगी कि ये टाइमर से जलेंगे. तीस स्थानों पर टाइमर लगाया जायेगा.

नगर निगम में कमीशनन पर बहाल टैक्स संग्राहकों को हर महीने पारिश्रमिक दिये जाने का प्रस्ताव लिया गया. टैक्स संग्रह करने वालों की सेवा को देखते हुए हर महीने पारिश्रमिक दिये जाने जायेंगे. साथ ही बेहतर राजस्व की उगाही करने वालों को तीन लोगों को पांच, तीन व दो हजार रुपये इनाम दिये जाने का निर्णय लिया गया. हालांकि राजस्व कलेक्शन में चार फीसदी कमीशन लोगों को दिये जाते है.

मेयर से लेकर वार्ड पार्षदों की बल्ले-बल्ले: नगर निगम के मेयर से लेकर वार्ड पार्षदों की बल्ले-बल्ले रहा. मेयर, उपमेयर समेत सभी वार्ड पार्षदों को पांच महीने का यात्रा भत्ता दिया गया. पार्षदों को 12500 रुपये दिये गये. इसी प्रकार मेयर व उपमेयर को भी पांच-पांच महीने का यात्रा भत्ता नगर निगम द्वारा भुगतान किया गया. साथ ही सभी प्रतिनिधियों को हाईटेक तरीके से काम करने के लिए एक-एक मॉडम दिया गया. इस मौके पर उपममेयर शंकर, पूर्व उमपमेयर नदीम जफर उर्फ गुलरेज, सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद खालिद आलम भुटटो, राजेश गुप्ता, पप्पू यादव, नारायण यादव, उमेश सिंह, अंजली देवी, बबीता देवी, सुधा देवी, शमा खानम, मुसक अंंबरी, अविनाश कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें