हिलसा : दिनदहाड़े गुरुवार की सुबह बोलेरो सवार हथियार बंद अपराधियों ने एक अधिवक्ता लिपिक के घर पर धावा बोल गोलीबारी की. हालांकि इस गोलीबारी के घटना में किसी को हताहत होने की खबर नहीं है. इस मामले में सहमे पीड़ित लिपिक ने व्यवहार न्यायालय हिलसा में चालीस दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है.
मामले के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के मनपुरवा गांव निवासी विनोद कुमार, जो वर्तमान में हिलसा कोर्ट में मुंशी का कार्य करते हैं. गुरुवार की सुबह में करीब आठ बजे घर से कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे कि एक बोलेरो गाड़ी से चार -पांच की संख्या में लोग घर के पास उतरा सभी हाथ में रायफल व बंदूक लहराते हुए अचानक गाली देने लगा और कहने लगा कि अगर औकात है तो बाहर घर से निकल कर दिखाओ. इतना कह कर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा.
जिसे लिपिक विनोद कुमार अपने परिवार को लेकर घर में घंटों बंद रहा. अपराधियों के तांडव को देख ग्रामीणों को भी सामने आने का हिम्मत नहीं हुआ. किसी प्रकार मुंशी ने मोबाइल से हिलसा थाना में घटना की सूचना दिया. जहां जवाब मिला कि आधा घंटे बाद में मुंशी ने कहा कि जब हमारे और परिवार का लाश गिर जायेगा तब आइएगा. फिर पुलिस ने कहा कि आते हैं.
परंतु घंटों तांडव के बाद पुलिस पहुंची तब तक भी अपराधी बोलेरो पर सवार होकर भाग खड़ा हुआ. मुंशी विनोद कुमार ने बताया कि हत्या करने के उद्देश्य से लोग आये थे. अपराधियों द्वारा किये गये गोलीबारी से सहमे मुंशी ने हिलसा व्यवहार न्यायालय में गांव के ही अर्जुन प्रसाद के पुत्र राजू कुमार को नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.