बिहारशरीफ : लोक सेवा अधिकारों के कार्यो की समीक्षा बैठक रविवार को हरदेव भवन में की गयी है. बैठक में डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा सभी समय पर सेवा प्रदान करने की आदत डालेें.
ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सेवा प्रदान करने में विलंब होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सेवा प्रदान में करने में गिरियक ,बेन, एकंगरसराय, सिलाव के पीछे रहने पर अधिकारियों को फटकार लगायी गयी.
अपीलों की सुनवाई में रूचि नहीं लेने वाले प्रखंड थरथरी,सरमेरा,कतरीसराय, एकंगरसराय व परबलपुर के अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए कार्यो में तेजी लाने का आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यों की समीक्षा के आधार पर अधिकारियों की ग्रेडिंग दी जायेगी. सभी एसडीओ व डीसीएलआर को आदेश दिया गया
कि अपने प्रखंड क्षेत्र में आरटीपीएस काउंटरों की निरंतर जांच करें. दाखिल खारिज के कार्यों में विलंब करने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी. आरटीपीएस काउन्टर पर ही दाखिल-खारिज का आवेदन लेने का आदेश जारी किया गया. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम खुर्शीद आलम, वरीय डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश कुमार, रविन्द राम, राम बाबू, आइटी मैनेजर, आंइटी सहायक आदि मौजूद थे.