अस्थावां (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के ओंदा गांव में छठ पर्व के मौके पर दो दिवसीय भगवती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भगवती जागरण का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार व स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बुधवार की शाम किया गया़ आयोजन स्थल प्राचीन शिव मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवती जागरण के साथ-साथ धार्मिक प्रवचनों का लाभ उठाया.
श्रद्धालुओं को एक साथ मां दुर्गा, भगवान गणेश, भगवान भास्कर के साथ भारत माता के स्वरूपों का दर्शन कराया गया. रात पर दर्शक भक्ति की गंगा में गोते लगाते रहे. कलाकारों ने अपनी आकर्षक झांकियों से छठ पूजा की शुरुआत, भगवान भास्कर की आराधना से होनेवाले लाभ आदि की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का आयोजन युवा दल छठ पूजा समिति ओंदा के द्वारा किया गया था.
आसपास के दर्जनों गांवों नेरुत, ओंदा, अमरसी बिगहा, गोमचक, मोलना बिगहा, भिखनी बिगहा आदि के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवती जागरण देखने आ रहे हैं. आयोजन में त्रिनयन कुमार, मुखिया सुमित्रा देवी, कारु प्रसाद, सुमन कुमार, हेमंत कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा.