बिहारशरीफ : सिलाव में वर्चस्व को लेकर घटी हिंसक झड़प में हुई दो युवकों की मौत के बाद पुलिस खासा सतर्क हो गयी है.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्त तेज कर दिया गया है.सिलाव थाना पुलिस क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के संपर्क में रह कर स्थिति को और बेहतर बनाने में जुटी है.
पुलिस द्वारा शुक्रवार को डबल मर्डर कांड के सभी छह आरोपितों को जेल भेज दिया है.सभी आरोपितों की गिरफ्तारी घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस द्वारा कर ली गयी थी.नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है.घटना से संबंधित सभी ठोस साक्ष्य को जुटाने में पुलिस लगी है.गुरुवार को विशेष जांच को लेकर पटना से विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी.
बताया जाता है कि टीम द्वारा मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाये हैं.बता दें कि दीपावली की रात सिलाव बाजार अंतर्गत सब्जी चौके के पास दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर घटी एक हिंसक झड़प में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी,जबकि एक तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.सिलाव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था.घटनास्थल से मिले कुछ साक्ष्य इस बात के गवाह हैं कि कही न कही यह वारदात सुनियोजित था.