बिहारशरीफ/सिलाव : एक बहन ने अपने भाई को मौत के मुंह से निकाल लिया,लेकिन खुद गंभीर रूप से घायल हो गयी.वाकया थाना क्षेत्र के दुलरूआ बिगहा गांव की है.शनिवार की देर संध्या गांव में एक पुरानी दुश्मनी को तूल देते हुए दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच एक पक्ष द्वारा गांव निवासी रंजीत को निशाना बनाते हुए गोली चला दी गयी.
मौके पर खड़ी रंजीत की बहन नेहा भाई से लिपट कर खुद गोली का सामना कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. गोली नेहा के कमर में जा लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीया नेहा को विशेष इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया है,जहां से उसे चिंताजनक हालात में चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.
गांव निवासी अनिल कुमार का अपने करीबी रिश्तेदारों से पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी.घायल के दादा सहदेव प्रसाद ने बताया कि इस घटना का आरोपित पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है.इस संबंध में संबंधित थाने में एक कांड दर्ज कराया गया है..वहीं परिजनों ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.