इस्लामपुर : मंडल रेल प्रबंधक आरके झा ने सोमवार को इस्लामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, शौचालय, रेनिंग रूम एवं आरक्षण काउंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए जो भी सुख-सुविधा होगी रेलवे प्रशासन उपलब्ध करायेगी.
साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया कि वे स्टेशन को साफ-सुथरा रखें और बिना वैध टिकट के यात्रा न करें. इस्लामपुर के यात्रियों की सुविधा में विस्तार करने हेतु सभी प्लेटफार्म पर पीने का पानी एवं कैंटीन सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.