बिहारशरीफ/गिरियक : पुलिस के भरोसे घर को लॉक कर दिल्ली गये एक परिवार की गाढ़ी कमाई पर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया.घटना जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में बुधवार को घटी.घटना की जानकारी गुरुवार को तब प्रकाश में आयी जब गृहस्वामी का पुत्र परिवार सहित घर पहुंचा.
बताया जाता है कि गांव निवासी राम स्वरूप महतो करीब 45 दिन पूर्व अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अपनी पुत्री के यहां चले गये थे. इस बात की भनक अपराधियों को लग चुकी थी. बुधवार की देर रात्रि बदमाशों ने मकान के सटे एक बिजली के बड़े पोल के सहारे घर के उपरी भाग में पहुंच कर छत में लगे ग्रिल को तोड़ कर घर में घुस गये.
अपराधियों द्वारा बारी-बारी से सभी कमरे का ताला तोड़ अंदर रखे करीब पांच लाख के गहने सहित साढ़े छह लाख की संपत्ति ले भागने में कामयाब रहे.बदमाशों द्वारा घर से टीवी भी उठा लिया गया.अपराधियों द्वारा घर के कुछ भारी सामान को मौके पर ही छोड़ दिया गया है.ग्रामीण बताते हैं कि घटनास्थल के पास पर्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था.लाउडस्पीकर की आवाज से आसपास के लोग अपराधियों की आहट को भांप नहीं जाये.
घटना की जानकारी संबंधित थाना ओपी पुलिस को दी गयी है.घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी पीडि़त परिवार से ली.पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया है.गिरियक थाना पुलिस ने दावे के साथ कहा कि हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.