हिलसा : राजनीतिक रंजिश को लेकर दो दलों के कार्यकर्ता के बीच गोलीबारी हुई. घटना में बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में घटी. सूत्रों के अनुसार हिलसा थाना […]
हिलसा : राजनीतिक रंजिश को लेकर दो दलों के कार्यकर्ता के बीच गोलीबारी हुई. घटना में बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में घटी. सूत्रों के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में सोमवार की सुबह दो दलों के बीच चुनावी सरगरमी का पारा ऐसा चढ़ा कि एक दूसरे को जान लेने पर उतारू हो गये.
बताया जाता है कि कपसिया गांव निवासी सुबोध शर्मा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहा था तथा गांव के ही एनडीए समर्थित भाजपा कार्यकर्ता बिरेन्द्र कुमार, जो लोजपा प्रत्याशी दीपिका कुमारी के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहा था. इस बीच दोनों के बीच हार जीत के बात पर विवाद हुआ.
देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और गोलीबारी भी हुआ. जिस गोली बारी में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सुबोध शर्मा को गर्दन में गोली लग गयी.
जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिंताजनक स्थिति में उसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नीरज शर्मा ने लोजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोजपा प्रत्याशी दीपिका कुमारी के पति रंजन डॉन के इशारे पर हमारे कार्यकर्ता को हत्या करने कि योजना बना कर कार्यकर्ताओं से गोलीबारी करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता बिरेन्द्र कुमार ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिसे इलाज पीएमसीएच में करवा रहे है और इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. इधर, लोजपा प्रत्याशी से संपर्क साधने की कोशिश की गयी,लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.