बरबीघा : बरबीघा में दशहरा पूजा की धुम शुरू हो गई है. इसकों लेकर कई स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाने में कारीगर रात–दिन एक कर दिए है. शहर के स्टेट बैंक के समीप व्यापार मंडल परिसर में भव्य पंडाल बनाये जा रहे है.
इसके बाद इस स्थान पर जय माता दी पूजा समिति द्वारा पंडाल निर्माण के लिए झारखंड से मो0 अल्लाह उद्यीन को बुलाया गया है. जो कोलकाता के रानी बाजार के प्रसिद्ध मंदिर का स्वरूप प्रदान करते हुए हिन्दू–मुसलिम एकता का परिचय देने में भी लगा हुआ है. इसी तरह से शहर के सामाचक, झंडा चौक, पुरानी शहर गंजपर, फैजाबाद, गोला पर आदि मोहल्लों में भी अलग ढंग से आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे है. वहीं महादेव गंज माता पूजा समिति, नरसिंंग भगवान पूजा समिति, नव दुर्गा पूजा समिति है.
लीक ठाकुरवाड़ी पूजा समिति एवं अन्य जगहो पर पंडाल के साथ–साथ सजावट को बेहतरीन ढंग से बनाये जा रहे है. इस वर्ष बुल्लाचक चवयुवक समिति के द्वारा तकनीकि पर आधारित भैंसासुर के बद्ध और इसें देवी दुर्गा मां के अन्य देवी देवताओं का सहयोग दिखाने के लिए इलेक्ट्रीशियन के द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिखा जा रहा है.