बिहारशरीफ : ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार एक तेल कारोबारी की मौत हो गयी.इस हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.घटना शहर के कारगिल चौक के पास बुधवार की सुबह घटी.बताया जाता है
कि हरनौत बाजार निवासी व तेल कारोबारी 55 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता अपनी पत्नी किरण गुप्ता के साथ हरनौत से बाइक चलाते हुए राजगीर जा रहे थे,
ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से जबरदस्त ठोकर हो गयी.घटना के बाद घायल दंपति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने श्री गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे में घायल मृतक की पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चलाया जा रहा है.इधर घटना की सूचना पाकर हरनौत बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी.
मित्र की सड़क की हादसे में मृत्यु की खबर के बाद हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां रोड स्थित सभी दुकानें बंद कर दी गयीं.पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.इस संबंध में पुलिस द्वारा एक कांड दर्ज किया गया है.