एलाइजा टेस्ट में हुई डेंगू फीवर की पुष्टि
Advertisement
जिले में फिर मिले डेंगू के पांच मरीज
एलाइजा टेस्ट में हुई डेंगू फीवर की पुष्टि जिले में डेंगू मरीजों की संख्या हुई 25 बिहारशरीफ : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 25 तक पहुंच गयी है. डेंगू फीवर से पीडि़त पांच नये मरीजों की पहचान की गयी है. सिलाव प्रखंड में भी डेंगू के एक मरीज की पहचान हुई है. पीडि़त मरीजों […]
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या हुई 25
बिहारशरीफ : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 25 तक पहुंच गयी है. डेंगू फीवर से पीडि़त पांच नये मरीजों की पहचान की गयी है. सिलाव प्रखंड में भी डेंगू के एक मरीज की पहचान हुई है.
पीडि़त मरीजों में से कुछ का इलाज पटना में तो कुछ का बिहारशरीफ के निजी क्लिनिकों में किया जा रहा है. जिले के 20 में से 13 प्रखंडों में अब तक डेंगू फीवर ने कमोबेश दस्तक दे दी है. मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.
राजगीर में मरीजों की संख्या पहुंची तीन : जिले के राजगीर प्रखंड क्षेत्र के छबिलापुर में डेंगू फीवर का एक कंफर्म मरीज मिला है. इसका इलाज पटना में किया जा रहा है.
राजगीर प्रखंड क्षेत्र में अब तक मरीजों की संख्या तीन हो गयी है. इससे पहले यहां दो मरीज मिल चुके थे. दो दिन पहले राजगीर के मिल्कीपर मोहल्ले में एक मरीज की पहचान हुई थी.
इसके बाद जिला मलेरिया विभाग की टीम ने गुरुवार को वहां पर डेंगू मच्छर के लार्वा मारने के लिए मालाथियॉन की फॉगिंग की थी. इसी तरह सिलाव प्रखंड क्षेत्र के नीरपुर गांव में डेंगू का एक मरीज की पहचान हुई है. इसकी भी चिकित्सा पटना में की जा रही है. अस्थावां प्रखंड के कैला गांव निवासी गरभु पासवान डेंगू बुखार से बीमार है.
गरभु के खून का सैंपल जांच के लिए एनएमसीएच 28 सितंबर को भेजा गया था, जहां माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में एलाइजा टेस्ट में डेंगू कंफर्म मिला है. इसी तरह थरथरी प्रखंड के प्रसन्ना बिगहा गांव निवासी चंदन कुमार के खून के सैंपल की जांच पटना में की गयी.
जहां जांच रिपोर्ट में डेंगू बुखार होने की पुष्टि की गयी है. इसी तरह नूरसराय प्रखंड के भखरी निवासी सोनू भी डेंगू बुखार से पीडि़त है. जांच में डेंगू बुखार की पुष्टि की गयी है.
शहर में सबसे ज्यादा है डेंगू के मरीज :
अब तक जिले में जितने भी मरीजों की पहचान की गयी है, उनमें सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या बिहारशरीफ शहर की है. बिहारशरीफ शहर में डेंगू के कुल छह मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इसके बाद राजगीर प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के तीन रोगी है. डेंगू बुखार जिले के आधे से ज्यादा प्रखंडों में अब तक दस्तक दे चुका है.
हालांकि डेंगू से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही डेंगू बुखार की प्रारंभिक जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट सभी अस्पतालों को उपलब्ध कराये जा चुके हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी :
”घरों के आसपास गंदगी नहीं फैलने दें. तेज बुखार आने पर नजदीक के अस्पताल में जाकर इलाज करायें. सभी अस्पतालों में डेंगू जांच के लिए किट उपलब्ध है. सदर अस्पताल में चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था है.”
– डॉ सुबोध प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement