बिहारशरीफ़ : गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नियमों की जानकारी दी गयी है. डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि नामांकन कार्य शुरू हो गया है. नामांकन पत्र जमा करने के पहले सभी तरह के कॉलमों को पूरी तरह भरकर की जमा करें. प्रत्येक नामांकन इकाई में एक प्रतीक्षा कक्ष बनाया […]
बिहारशरीफ़ : गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नियमों की जानकारी दी गयी है. डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि नामांकन कार्य शुरू हो गया है.
नामांकन पत्र जमा करने के पहले सभी तरह के कॉलमों को पूरी तरह भरकर की जमा करें. प्रत्येक नामांकन इकाई में एक प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है. उक्त स्थान पर बैठक कर कागजों की जांच कर सकते हैं. व्यय कोषांग के प्रभारी के द्वारा व्यय संबंधी जानकारी व जरूरी निर्देश उपलब्ध कराये गयेे .
लोगों को बताया कि किस प्रकार प्रतिदिन के व्यय को संधारित कर सकते है. कई प्रतिनिधियों ने अधतन वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने की मांग की. जिस पर उपनिर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस मौके पर कई दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध
बेऩ दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व में शांति कायम को लेकर गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष और पूजा समितियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में पूजा समितियों को कई आवश्यक व सख्त निर्देश दिये गये हैं. पूजा समितियों को कहा गया कि रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगी.
दुर्गा पूजा के दूसरे दिन यानी दशमी को हर हाल में प्रतिमाओं का विसर्जन करना होगा..इस मौके पर बीडीओ रमेश कुमार सिंह,सीओ सुबोध कुमार,थानाध्यक्ष विगाऊ राम,बीसीओ मनीष कुमार,मुखिया उमाशंकर सिंह,पूर्व मुखिया विजय प्रसाद,मो जावेद,लक्ष्मण प्रसाद,अरविंद पटेल,मो जमील,मो बहावुद्दीन,नागमणि,बेन दुर्गा व काली पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.