एकंगरसराय/थरथरी़ : प्रखंड कार्यालय एकंगरसराय से गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया.
रैली को डीसीएलआर रवि चौहान,बीडीओ पंकज कुमार,सीओ नवलकांत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका,आशा कर्मी,प्रखंड अंचल शिक्षा विभाग समेत कई विद्यालयों के शिक्षक व छात्र,विकास मित्र आदि ने भाग लिया.
मतदान संबंधित हाथ में बैनर व तख्ती लेकर नारा लगाते हुए यह रैली प्रखंड कार्यालय से निकल कर पूरे एकंगरसराय बाजार में घुमते हुए प्रखंड कार्यालय में आकर समाप्त हो गयी. इस अवसर पर डीसीएलआर रवि चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत यह जागरूकता रैली निकाली गयी है.
रैली के माध्यम से लोगों को मतदान संबंधित जानकारी दी जा रही है. मतदाता जागरूकता अभियान रैली में समाजसेवी विनोद यादव,प्रमोद सिंह,दिलीप कुमार यादव, कर्मी रमेश प्रसाद,सुजीत कुमार,संतोष कुमार,राकेश कुमार, जयप्रकाश नारायण, शैलेश कुमार, अशोक पांडेय समेत दर्जनों समाजसेवी व कर्मी मौजूद थे.
इसी प्रकार थरथरी प्रखंड में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान की अगुआई में बाल विकास परियोजना कार्यालय, अंचल कार्यालय, पीएचसी थरथरी तथा कृषि कार्यालय के कर्मियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बीडीओ रामजी पासवान के साथ सीडीपीओ अर्चना, सीओ सुक्रांत राहुल, प्रख्यांड कृषि पदाधिकारी महेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक तथा काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.
रैली मध्य विद्यालय थरथरी से पूरे थरथरी बाजार एवं मोटरसाइकिल वाहन पर सवार होकर हाथ में श्लोगन, तख्ती के साथ थरथरी बाजार से डीहा होते हुए कांधु पीपर तक भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने यह जानकारी दी कि उनका वोट अनमोल है और इसका मोल भी नहीं लेना चाहिए.