Advertisement
मरीजों को खोजने में जुटे कर्मी
13 सितंबर तक चलेगा अभियान बिहारशरीफ : जिले में कालाजार बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाया गया है. जिला मलेरिया विभाग के कर्मी कालाजार मरीजों की खोज करने मे सोमवार से जुट गये हैं. यह अभियान सघन रूप से 13 सितंबर तक जिले में चलेगा. अभियान को सफल बनाने में जिले के आशा […]
13 सितंबर तक चलेगा अभियान
बिहारशरीफ : जिले में कालाजार बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाया गया है. जिला मलेरिया विभाग के कर्मी कालाजार मरीजों की खोज करने मे सोमवार से जुट गये हैं. यह अभियान सघन रूप से 13 सितंबर तक जिले में चलेगा.
अभियान को सफल बनाने में जिले के आशा व आंगनबाड़ी सेविका भी लगी है. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत जिले के दस प्रखंडों में अभियान शुरू किया गया है. संदिग्ध मरीज मिलने के बाद उसकी चिकित्सा की भी व्यवस्था की गयी है.
कैंप में ही इलाज शुरू
जिले के चयनित प्रखंडों के गांवों में मरीजों को सहज व सुलभ रूप से चिकित्सा सेवा मिले इसकी भी व्यवस्था की गयी है. जिले के 10 प्रखंडों के चयनित गांवों में हेल्प कैंप में मरीजों का इलाज शुरू किया गया हे. आशा व आंगनबाड़ी सेविका मरीजों की पहचान करने में लगी है. पहचान होने के बाद हेल्थ कैंप में ही चिकित्सा कर उन्हें नि:शुल्क तौर पर दवा दी जा रही है.
इन प्रखंडों में शुरू हुआ अभियान
कालाजार पर पूरी तरह से रोकथाम के लिए जिले के सिलाव,गिरियक,बेन,इस्लामपुर,हिलसा,चंडी,करायपरशुराय,नगरनौसा, नूरसराय व हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रों में कालाजार खोज अभियान की शुरुआत हुई है. जिले में कालाजार के अभी 50 से ज्यादा मरीज है.
जिसमें सबसे अधिक इस्लामपुर प्रखंड में मरीज है. इस प्रखंड में इस साल अब तक तीन दर्जन मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें से अधिकतर मरीजों की चिकित्सा हो चुकी है. शेष का इलाज अभी चल रहा है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मरीजों में विभाग की ओर से नि:शुल्क दवा दी जाती है.
नियमित रूप से दवा सेवन करने से बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है. मरीजों को 28 दिनों तक दवा खानी पड़ती है. जिन लोगों में कालाजार बीमारी के लक्षण मिले वे तुरंत अभी हेल्थ कैंप में जाकर जांच करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement