हाजीपुर : नगर पर्षद के ताजबाज पोखरा को तरणताल के रूप में विकसित कर उसके चारों ओर सीढ़ी एवं सड़क बनाने और जगह-जगह बैठने के लिये बेंच का निर्माण करने की योजना बनायी गयी है.
तरणताल में पैडल बोट की व्यवस्था की जा रही है ताकि पार्क में आने वाले लोग नौकायन की भी मजा ले सकें. इसके साथ हीं चारों तरफ रंग- बिरंगे प्रकाश बिखेरने वाले बल्ब लगायें जायेंगे.
हाजी इलियास पार्क का ले सकते हैं आनंद : शहर में इधर-उधर घूमने वाले लोग यदि चाहें तो एसडीओ रोड स्थित ऐतिहासिक हाजी इलियास के पार्क में शांति के साथ बैठ कर वहां लगे पानी के फ व्वारे का मजा ले सकते हैं. इस पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां लोगों के बैठने के लिए कुछ बेंच भी लगाये गये हैं,
जहां आप बैठ कर उसकी खूबसूरती का नजारा देख सकते हैं.
बन रहा डीलक्स शौचालय : नगर पर्षद एक साथ कई जगहों पर डीलक्स शौचालयों का निर्माण करा रही है, जहां नागरिकों को उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी. नगर के राजेंद्र चौक पर डीलक्स शौचालय का निर्माण हो चुका है, जबकि राजेंद्र चौक पर एक दोमंजिला शौचालय का निर्माण हो रहा है और एक शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है. इसके साथ ही स्टेशन चौक, यादव चौक, सुभाष चौक आदि जगहों पर निर्माण किया जायेगा.
करबला मैदान का होगा सौंदर्यीकरण : नगर के ऐतिहासिक करबला मैदान को सौंदर्यीकृत कर उसकी चहारदीवारी करने, उसके अंदर चारों तरफ से सड़क का निर्माण, रोशनी का प्रबंध, अंदर में बैठने के लिए बेंच का निर्माण, फूल-पत्तियां आदि लगाने की योजना नगर पर्षद ने तैयार की है.
मॉर्निग वाक के लिए नदी किनारे कर सकते हैं सैर : स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सुबह में टहलने वाले लोगों के लिए खुश खबरी यह है कि नगर पर्षद गंडक नदी के किनारे कौनहारा घाट से लेकर बालादास के घाट तक पक्की सड़क एवं घाट का निर्माण करा रहा है, जहां से सुबह में टहल सकते हैं और साथ ही सुरक्षित तरीके से स्नान भी कर सकते हैं.
रेलवे की अनुमति पर यहां भी बनेगा पार्क : नगर पर्षद ने जाैहरी बाजार स्थित रेलवे की खाली जमीन पर पार्क बनाने की योजना बनायी है और इसके लिए रेल प्रशासन से अनुमति मांगी है. रेलवे की अनुमति मिलने के बाद यहां निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा. इसे लेकर पर्षद के सभापति हैदर अली एवं उप सभापति निकेत कुमार उर्फ डब्ल्यू सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम सोनपुर से प्रारंभिक दौर की बात की है और रेल प्रशासन ने सकारात्मक संकेत दिये हैं.
गांधी आश्रम को भी सहेजेगा नगर पर्षद : स्वतंत्रता आंदोलन दौरान उत्तर बिहार के गरम दल एवं नरम दल के नेताओं की शरण स्थली एवं जिले का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल गांधी आश्रम को सौंदर्यीकृत करने की योजना पर कार्य कर रहे पर्षद ने यहां पर बैठने के लिये बेंच, प्रकाश की व्यवस्था करने और फूल के पौधे लगाने की योजना बनायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पर्षद ने इनमें से कई योजनाओं पर अमल भी शुरू कर दिया है, जबकि कई के लिए प्रस्ताव बना कर राज्य सरकार को भेजा गया है. सरकार से स्वीकृति मिलते ही सभी योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
निकेत कुमार उर्फ डब्ल्यू सिन्हा, उपसभापति नगर पर्षद